सेना के लिए नहीं है बजट, AAP नेता जेल जाने से नहीं डरते; संजय सिंह

India Daily Live के खास प्रोग्राम India Manch पर 'आप' के राज्यसभा सांसद संजय सिंह पहुंचे. इस दौरान संजय सिंह ने कई सवालों के जवाब किया और मोदी सरकार को लेकर जमकर हमला बोला. इसके साथ ही कहा कि बजट से लेकर अग्निवीर जैसे कई मुद्दों के सवाल जवाब दिए

Date Updated
फॉलो करें:

India Daily Live के खास प्रोग्राम India Manch पर 'आप' के राज्यसभा सांसद संजय सिंह पहुंचे. इस दौरान संजय सिंह ने कई सवालों के जवाब किया और मोदी सरकार को लेकर जमकर हमला बोला. इसके साथ ही कहा कि बजट से लेकर अग्निवीर जैसे कई मुद्दों के सवाल जवाब दिए तो आइए इस खबर में जानतें है कि संजय सिंह के जवाब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल में होने सत्ता पक्ष क्या असर पड़ेगा?

संसद की कार्यवाही पर बात करते हुए संजय सिंह ने कहा,'विपक्ष की आवाज दबाई जा रही है. इस समय संसद की तस्वीर जो दिखाई दे रही है इसमें देखा जा सकता है कि विपक्ष का कोई भी नेता खड़ा होकर बोल रहा है तो पूरी की पूरी भाजपा उनके खिलाफ खड़ी हो जाती है. मेरा भी संसद में सातवां साल है और मैंने कभी ऐसा नहीं देखा कि सत्ता पक्ष के लोग हंगामा कर रहे हैं लेकिन मोदी जी की तीसरे कार्यकाल में यह देखने को मिल रहा है.'

बजट पर क्या बोले संजय सिंह

बजट पर बोलते हुए संजय सिंह ने कहा, 'सबसे ज्यादा उम्मीद देश के किसानों को थी, लेकिन आपने न तो MSP बढ़ाई, न ही फूड सब्सिडी में बढ़ोतरी की। खाद की सब्सिडी कम कर दी, और कृषि का बजट भी घटा दिया. भारत की सेना और रक्षा के बजट में भी कटौती की गई. समाज कल्याण के बजट में कमी की गई, और स्वास्थ्य बजट में भी कटौती की गई. भारत 144 करोड़ लोगों का देश है, और स्वास्थ्य का बजट 1.83 या 18.84 है, यानी दो प्रतिशत से भी कम. भाजपा ने जनहित के सभी विभागों का बजट घटा दिया है.'

Tags :