banner

आज से बदल जाएंगे ये 10 नियम, जेब पर पड़ेगा सीधा असर

आज से नए साल की शुरूआत हो चुकी है. इसी के साथ कुछ नए नियम भी लाए जा रहे हैं. जिसका असर सीधा आपके जेब पर पड़ने वाला है. इसके लिए आप अपनी तैयारी कर लें.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Rule Change From 1st January: नया साल 2025 देशवासियों के लिए कई अहम बदलाव लेकर आया है. 1 जनवरी 2025 से कई नए नियम और बदलाव लागू हो गए हैं, जिनका सीधा असर आम लोगों के जीवन और उनकी जेब पर पड़ेगा. इनमें रसोई गैस के दाम, बैंक खातों के नियम, किसानों को मिलने वाले लोन और शेयर बाजार से जुड़े बदलाव शामिल हैं. आइए, इन 10 बड़े बदलावों पर एक नजर डालते हैं.  

1. एलपीजी गैस के दाम में बदलाव  

हर महीने की तरह, 1 जनवरी 2025 को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने रसोई और कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में संशोधन किया है. जहां कॉमर्शियल सिलेंडर के दामों में उतार-चढ़ाव देखा गया, वहीं लंबे समय से स्थिर घरेलू सिलेंडर की कीमतों में इस बार बदलाव की उम्मीद की जा रही है.  

2. हवाई ईंधन (ATF) की नई दरें  

हवाई यात्रा महंगी हो सकती है, क्योंकि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में संशोधन किया है. इसके असर से हवाई यात्रियों की जेब पर सीधा प्रभाव पड़ेगा.  

3. EPFO का नया नियम  

नए साल से EPFO ने पेंशनर्स को राहत देते हुए एक बड़ा बदलाव किया है. अब पेंशनर्स देश के किसी भी बैंक से अपनी पेंशन निकाल सकते हैं, और इसके लिए उन्हें किसी अतिरिक्त वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं होगी.  

4. UPI 123Pay की ट्रांजैक्शन लिमिट बढ़ी  

UPI 123Pay के तहत अब फीचर फोन उपयोगकर्ता 10,000 रुपये तक का भुगतान कर सकेंगे, जो पहले 5,000 रुपये तक सीमित था. यह बदलाव डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देगा.  

5. शेयर बाजार के नए नियम  

सेंसेक्स और बैंकेक्स की मंथली एक्सपायरी अब शुक्रवार के बजाय मंगलवार को होगी. वहीं, तिमाही और छमाही कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी आखिरी मंगलवार को तय की गई है.  

6. किसानों के लिए बिना गारंटी लोन  

RBI ने किसानों को राहत देते हुए बिना गारंटी लोन की सीमा को 1.6 लाख रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दिया है. यह नया नियम 1 जनवरी 2025 से लागू हो गया है.  

7. बंद होंगे निष्क्रिय बैंक अकाउंट  

RBI के नए निर्देशों के तहत निष्क्रिय, इनएक्टिव और जीरो बैलेंस अकाउंट्स को बंद किया जाएगा. इससे लाखों बैंक खाताधारकों पर असर पड़ेगा.

8. कारों के बढ़े दाम  

मारुति, टाटा, हुंडई और टोयोटा जैसी कंपनियों ने 2-4% तक गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है, जिससे कार खरीदना महंगा हो जाएगा. 

9. टेलीकॉम के नए नियम  

टेलीकॉम कंपनियों के लिए "राइट ऑफ वे" नियम लागू हो गया है, जिससे ऑप्टिकल फाइबर लाइन और मोबाइल टावर लगाने की प्रक्रिया आसान हो जाएगी.  

10. GST नियमों में सख्ती  

GST पोर्टल पर मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (MFA) अनिवार्य कर दिया गया है. यह पहले केवल बड़े कारोबारियों पर लागू था, लेकिन अब यह सभी टैक्सपेयर्स के लिए अनिवार्य होगा.  

Tags :