Delhi Police Traffic Advisory: दिल्ली पुलिस ने नए साल के सेलिब्रेशन के मौके पर सुरक्षा की खास तैयारी की है. लोगों की सुरक्षा को देखते हुए नई ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. एडवाइजरी के मुताबिक दिल्ली के कई खास जगहों को बंद किया गया है. वहीं कुछ स्थलों पर खास तैयारी की गई है.
31 दिसंबर की रात को नए साल के जश्न के दौरान दिल्ली पुलिस ने कनॉट प्लेस, इंडिया गेट, हौज खास और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर यातायात और सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाए हैं. इसके लिए करीब 2,500 पुलिसकर्मी, 250 विशेष टीमें, 11 सीएपीएफ कंपनियां, 40 मोटरसाइकिल गश्ती दल और पैदल गश्ती दल तैनात किए जाएंगे.
कनॉट प्लेस क्षेत्र में आज रात 8 बजे से प्रतिबंध रहेगा. केवल वैध पास वाले वाहन आंतरिक, मध्य, और बाहरी सर्कल में प्रवेश कर सकेंगे. गोले डाक खाना, पटेल चौक, और मंडी हाउस जैसे क्षेत्रों में विशिष्ट पार्किंग स्थान उपलब्ध होंगे. हालांकि यहां पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर पार्किंग की अनुमति रहेगी. वहीं अनधिकृत वाहनों को टो किया जाएगा और दंड लगाया जाएगा. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचने के लिए राम मनोहर लोहिया पार्क स्ट्रीट, मंदिर मार्ग, और रानी झांसी रोड से जाने की सलाह. वहीं भैरों रोड/मथुरा रोड पर भीड़भाड़ से बचने के निर्देश दिए गए हैं.
राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से रात 9 बजे के बाद बाहर निकलने की अनुमति नहीं है. स्टेशन से आखिरी ट्रेन तक प्रवेश खुला रहेगा. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा की योजना समयानुसार बनाएं. मेट्रो नेटवर्क के अन्य हिस्सों में सेवाएं नियमित समय के अनुसार चलेंगी. इसके अलावा दिल्ली के मुख्य सड़कों पर 250 विशेष टीमें तैनात की गई है, जो शराब पीकर वाहन चलाने वालों की निगरानी करेंगी. सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख स्थानों पर गश्त और चेकिंग जारी रहेगी.
यात्रियों को भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से बचने के लिए मेट्रो का उपयोग करने के लिए कहा गया है. साथ ही सार्वजनिक सुरक्षा और सुचारू यातायात सुनिश्चित करने के लिए पुलिस और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई है. नए साल की पूर्व संध्या पर दिल्ली पुलिस और यातायात पुलिस ने जश्न को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं. नागरिकों से अपील है कि वे दिए गए निर्देशों का पालन करें और अपनी यात्रा की योजना सावधानीपूर्वक बनाएं.