Derek O'Brien: टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन हुए राज्यसभा से सस्पेंड, पूरे सत्र नहीं मिलेगी एंट्री

Derek O'Brien: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद डेरेक ओ'ब्रायन को राज्यसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान स्पेंड कर दिया गया है. वहीं सभापति ने डेरेक ओ'ब्रायन के साथ- साथ कई विपक्षी सांसदों को भी सख्त निर्देश दिए हैं.

Date Updated
फॉलो करें:

हाइलाइट्स

  • सांसद डेरेक ओ'ब्रायन के ऊपर सदन की कार्यवाही भंग करने का आरोप है.
  • ओ'ब्रायन टीएमसी सांसद हैं, शीतकालीन सत्र के दौरान यह कदम उठाया गया है.

Derek O'Brien: टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन को राज्यसभा से सस्पेंड कर दिया गया है . दरअसल शीतकालीन सत्र के दौरान ओ'ब्रायन के ऊपर सदन की कार्यवाही भंग करने का आरोप है. बता दें कि बीते दिन संसद पर हमला किया गया था. जिसके बाद दूबारा से आज राज्यसभा की कार्यवाही शुरू की गई, जिसके बाद सांसद डेरेक ओ'ब्रायन पर कार्य में बाधा डालने का इल्जाम है. 

पूरा मामला 

सासंद डेरेक ओ'ब्रायन ने कार्यवाही के दौरान संसद की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर सवाल उठाया था. जिसके बाद जोरदार हंगामा शुरू हो गया, तभी राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने टीएमसी सांसद को सदन से बाहर जाने का आदेश दिया है. दरअसल सभापति ने बताया कि, डेरेक ओ'ब्रायन सभापति के ऊपर तीखे सवाल करते हुए संसद की अवहेलना कर रहे थे. 

सभापति का बयान 

राज्यसभा के सभापति का कहना है कि, डेरेक ओ'ब्रायन संसद में हंगमा करते हुए नारेबाजी कर रहे थे. आगे कहा कि कल सदन की सुरक्षा को लेकर हुई चुक में सवाल उठाते हुए सदन की कार्यवाही में बाधा डाली गई है. इतना ही नहीं सभापति ने डेरेक ओ'ब्रायन के साथ- साथ कई विपक्षी सांसदों को भी बहुत तेज डांट लगाई है. मिली सूचना के मुताबिक कोई भी सभापति की बात मानना और सुनना नहीं चाह रहे थे. 

संसद पर हुआ था हमला 

आपको बता दें कि बीते दिन यानि बुधवार को संसद की कार्यवाही के दौरान दो हमलावर सदन के भीतर घुस आए थे. जिसके बाद लगातार सुरक्षा- व्यवस्था को लेकर सवाल किए जा रहे हैं. दरअसल विजिटर्स पास का जुगाड़ करके सदन की कार्यवाही देखने वाले दो अपराधी विजिटर्स गैलरी से बीच सभा में कूद गए. जिसके बाद दोनों ने अपने जूते से स्मॉक बॉम्ब निकाला और छोड़ दिया.

वहीं इस घटना से पूरे सदम में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था, साथ ही साथ सदन में चारों तरफ धुंआ-धुंआ छा गया था. जबकि दो आरोपी संग सदन के बाहर भी अन्य अपराधी उपस्थित थे. हालांकि मौके से अरोपी को पकड़कर सांसदों ने उसकी पिटाई की और सुरक्षा कर्मी के हवाले कर दिया था. वहीं सदन के बाहर भी एक महिला और युवक के द्वारा भारत माता की जय, जय भीम जैसे नारे लगाकर नारेबाजी की जा रही थी. जबकि कानूनी कार्यवाही करते हुए सुरक्षा चूक मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

शीतकालीन सत्र की शुरूआत 

दरअसल फिलहाल के लिए चल रहे राज्यसभा की कार्यवाही को रद्द कर दिया गया है. वहीं अभी सदन में शीतकालीन सत्र चल रहा है, जिसकी शुरूआत बीते 4 दिसंबर को कर दी गई थी. और इस पूरे सत्र को आने वाले 22 दिसंबर तक चलाया जाएगा. मगर इस तरह की घटना से हर दिन संसद की कार्यवाही में दिक्कतें आ रही हैं.