Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में आज 9 विधायक बनेंगे मंत्री, होगा कैबिनेट का विस्तार

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में अपार सफलता के बाद पहली बार कैबिनेट का विस्‍तार किया जाएगा, जिसके लिए 9 विधायकों को मंत्री बनाने का निर्णय लिया गया है.

Date Updated
फॉलो करें:

हाइलाइट्स

  • जिन विधायकों को मंत्री पद की जिम्मेदारी दी जाएगी वे सारे बीजेपी पार्टी के विधायक हैं.
  • इस शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बीजेपी पार्टा ने राजभवन में तैयारियां शुरू कर दी है. 

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में आज यानि 22 दिसंबर को विष्‍णुदेव साय के सीएम बनने के बाद पहली बार इनकी सरकार में कैबिनेट का विस्‍तार किया जाएगा. जिसमें 9 विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा. जबकि राज्य में मुख्‍यमंत्री समेत 13 मंत्री रह सकते हैं. बाकी मंत्री लोकसभा चुनाव होने के बाद बनाए जा सकते हैं.

विधायकों की लिस्ट 

मिली जानकारी के मुताबिक जिन विधायकों को मंत्री पद की जिम्मेदारी दी जाएगी उनका नाम है लक्ष्मी रजवाड़े, टंकराम वर्मा और लखन लाल देवंगन मंत्री, बृजमोहन अग्रवाल, दयाल दास बघेल, केदार कश्यप, श्याम बिहारी जायसवाल, रामविचार नेताम, ओपी चौधरीमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. दरअसल इस शपथ ग्रहण समारोह को लेकर राजभवन में तैयारियां शुरू कर दी गई है. 

सीएम ने किया एलान 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंत्री बनने वाले विधायकों के नाम का एलान खुद किया है. दरअसल उन्होंने अपने बयान में बताया था कि, ये सारे 9 नेता आने वाले 22 दिसंबर को मंत्री बनाए जाएंगे. जिसका समय 11 बजकर 45 मिनट दिया गया है. राजभवन में मंत्री पद की शपथ की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसके साथ ही उनका कहना है कि एक और अन्य नाम की घोषणा जल्द ही कर दिया जाएगा. 

पार्टी का निर्णय 

छत्तीसगढ़ में बीजेपी पार्टी ने नए मंत्रियों के नाम की घोषणा करने से पहले संगठन के मुताबिक बड़ा निर्णय लिया है. वहीं बीते दिन यानि 21 दिसंबर को पहली बार विधायक बने किरण सिंह देव को छत्तीसगढ़ बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. किरण ने जगलदपुर सीट से जीत हासिल की है, वहीं किरण सिंह देव बताते हैं कि, वह सारे पार्टी के नेताओं को इसके लिए धन्यवाद देते हैं. आगे बताया कि पार्टी के सभी सीनियर नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मिल- जुलकर पार्टी की योजनाओं को बेहतर तरीके से आगे ले जाएंगे.