Two More MP Suspended: संसद की सुरक्षा में 13 दिसंबर(बुधवार) को हुई भारी चूक को लेकर विपक्ष पूरी तरह से केंद्र सरकार पर हमलावर है. इस दौरान सदन की गरिमा का उल्लंघन करने के लिए आज लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्ष के 2 और सांसदों को निलंबित कर दिया है. बता दें, कि अब तक दोनों सदनों (लोकसभा, राज्यसभा) से 143 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है. सस्पेंड किये गए दोनों सांसदों के नाम सी थॉमस और ए. एम आरिफ हैं, जिन्हें संसद के शीतकालीन सत्र के बचे हुए दिन के लिए निलंबित किया गया है.
पहली बार इतनी संख्या में सांसदों का निलंबन किसी अनोखी घटना से कम नहीं है. इस घटना ने अपने आप में ही एक खास रिकार्ड दर्ज किया है.
इससे पहले मंगलवार को भी लोकसभा से 49 सांसदों को पूरे शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित किया गया था. और सोमवार को भी लोकसभा से 33 और राज्यसभा से 45 सांसदों को सस्पेंड किया गया था. 14 दिसंबर को भी लोकसभा से 13 और राज्यसभा से 1 सांसद को निलंबित किया गया था.
शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में संसद की सुरक्षा में भारी चूक मामले पर हंगामा करने को लेकर सोमवार को किए गए निलंबित सांसदों में कांग्रेस नेता अधीर रंजन, अपूर्वा पोद्दार, प्रसून बनर्जी, मोहम्मद वासीर, जी सेलवम, सीएन अन्नादुरैय, डॉ टी सुमती, के नवासकानी, के वीरस्वामी, एनके प्रेमचंद्रन, सौगत रॉय, शताब्दी रॉय, असिथ कुमार मल, कौशलेंद्र कुमार, एनटो एंटनी, एस एस पलनामनिक्कम, तिरुवरुस्कर, प्रतिमा मंडल, काकोली घोष, के मुरलीधरन, सुनील कुमार मंडल, एस राम लिंगम, के सुरेश, अमर सिंह, राजमोहन उन्नीथन, गौरव गोगोई और टीआर बालू, जयकुमार, विजय वसंत और अब्दुल खालिक का नाम शामिल है.
संसद की सुरक्षा में भारी चूक मामले पर हंगामा करने को लेकर सोमवार को राज्यसभा से निलंबित किये गए सांसदों में प्रमोद तिवारी, जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल, समीरुल इस्लाम, फैयाज अहमद, अजीत कुमार, ननारायन भाई जेठवा, रंजीत रंजन, रणदीप सुरजेवाला, रजनी पाटिल, एम संगम्म, अमी याग्निक, फूलो देवी नेताम और मौसम नूर का नाम शामिल है.
सस्पेंड किये जाने की कड़ी में मंगलवार को भी 49 विपक्षी सांसदों पर गाज गिरी थी. बता दें, कि भारतीय संसद में एक साथ इतने सांसदों का निलंबन होना एक अनोखी घटना है. मंगलवार को निलंबित हुए सांसदों में मनीष तिवारी, चंद्रशेखर प्रसाद, डिंपल यादव, कार्ति चिदंबरम, एसटी हसन, सुप्रिया सुले, शथि थरूर, दानिश अली, माला रॉय, राजीव रंजन सिंह, संतोष कुमार, प्रतिभा सिंह, मोहम्मद सादिक, जगबीर सिंह गिल, महाबली सिंह, एमके विष्णु प्रसाद, फारुख अबदुल्ला, गुरजीत सिंह औजला, फजलुर रहमान, रवनीत सिंह बिट्टू, दिनेश यादव, के सुधाकरन, सुशील कुमार रिंकू शामिल का नाम शामिल था.
संसद भवन में बुधवार को भारी सुरक्षा चूक का मामला सामने आया था. बता दें, कि कड़ी सुरक्षा होने के बावजूद भवन में चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान दर्शक दीर्घा से दो लोग सदन के अंदर कूद गए थे और स्प्रे से धुआं फैला दिया था. इसके बाद संसद भवन में अचानक ही अफरा-तफरी का माहौल शुरू हो गया था. बता दें कि बुधवार को संसद में हुई सुरक्षा चूक वाले दिन साल 2001 में संसद भवन में आतंकी हमला हुआ था. उस घटना की 22वीं वर्षगांठ पर ससद भवन में यह सुरक्षा उल्लंघन का मामला सामने आया था.