Tomato Crisis: इस दिनों महंगाई आसमान छू रही है. सब्जी के दाम बेलगाम हो चुके हैं और इनमें सबसे ज्यादा भाव खा रहा है टमाटर. लोगों की जेब ढीली करने वाले टमाटर के चक्कर में आजकल देश में न जाने क्या-क्या हो रहा है. मामला कर्नाटक का है जहां एक महिला के खेत से कथित तौर पर 2.5 लाख रुपये के टमाटर चोरी हो गये हैं. आरोप है कि चोर मंगलवार रात को हसन जिले के गोनी सोमनहल्ली गांव से टमाटर के 50-60 बैग लेकर फरार हो गया.
महिला का कहना है कि सेम के फसल में उसे पहसे ही भारी नुकसान हो चुका है उसने कर्ज लेकर टमाटर उगाया था. इसबार फसल भी अच्छी हुई थी और संयोग से कीमतें भी ऊंची हुई थी, लेकिन चोर ने सब कुछ बेकार कर दिया. वो 50-60 बैग टमाटर ले जाने के बाद पूरी खड़ी फसल को नष्ट कर गया.
हेलीबीडू थाने के एक पुलिस ने कहा कि उनके थाने पर टमाटर चोरी का यह पहला मामला है. महिला के बेटे ने राज्य सरकार से मुआवाजा देने की भी मांग की है