Tomato Price: इस समय पुरे देश में टमाटर एक चर्चा का विषय बना हुआ है. रिटेल मार्केट में इसका दाम 300 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है. लेकिन कंज्यूमर अफेयर मिनिस्ट्री ने पिछले दिनों बड़ा कदम उठाते हुए टमाटर को 90 रुपये प्रति किलो के भाव पर बेचने की घोषणा की थी. अब एक बार फिर से कंज्यूमर अफेयर मिनिस्ट्री के तहत आने वाले नेशनल कंज्यूमर कोऑपरेटिव फेडरेशन टमाटर की कीमतें घटाई हैं. अब सरकारी रेट पर टमाटर की कीमत 90 रुपये प्रति किलोग्राम के बजाय 80 प्रति किलो की दर से बेचा जाएगा.
केंद्र सरकार का कहना है कि टमाटर को 90 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर बेचने से स्थिति में सुधार हुआ है. इससे टमाटर की थोक कीमतों में कमी आई है. उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अनुसार सरकार उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए प्रतिबद्ध है.
मंत्रालय का कहना है कि देश भर में 500 से अधिक स्थानों के दोबारा आकलन के आधार पर आज से टमाटर को 80 रुपये प्रति किलोग्राम बेचने का निर्णय लिया गया है. नैफेड और एनसीसीएफ के माध्यम से दिल्ली, नोएडा, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, पटना, मुजफ्फरपुर और आरा में कई स्थानों पर आज से बिक्री शुरू हो गई है. मौजूदा बाजार कीमतों के आधार पर कल से इसका विस्तार अधिक शहरों में किया जाएगा.
बता दें कि टमाटर की कीमतें आम तौर पर जुलाई-अगस्त और अक्टूबर-नवंबर की अवधि के दौरान बढ़ जाती हैं, क्योंकि आम तौर पर ये महीने कम उत्पादन वाले होते हैं. इसके साथ ही मानसून के कारण आपूर्ति में व्यवधान के कारण से कीमतों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो जाती है.