banner

Tomato Price: अब और भी सस्ता हुआ टमाटर, सरकार ने 40 रुपये किलो बेचने का दिया निर्देश

Tomato Price: केंद्रीय उपभोक्ता कार्य, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि, भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ यानी एनसीसीएफ और नेफेड को 20 अगस्त से 40 रुपये प्रति किलो टमाटर बेचने का निर्देश दिया है. फिलहाल ये एजेंसी 50 रुपये के भाव पर टमाटर बेच रही है.  सरकार ने थोक और खुदरा […]

Date Updated
फॉलो करें:

Tomato Price: केंद्रीय उपभोक्ता कार्य, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि, भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ यानी एनसीसीएफ और नेफेड को 20 अगस्त से 40 रुपये प्रति किलो टमाटर बेचने का निर्देश दिया है. फिलहाल ये एजेंसी 50 रुपये के भाव पर टमाटर बेच रही है.  सरकार ने थोक और खुदरा बाजारों में टमाटर की कीमतों में लगातार जारी गिरावट को देखते हुए यह निर्देश दिया है.

मंत्रालय के निर्देश में कहा गया है कि दिल्ली-एनसीआर में टमाटर की खुदरा बिक्री 14 जुलाई,2023 से शुरू हुई थी. 13 अगस्त 2023 तक दोनों एजेंसियों ने कुल 15 लाख किलो टमाटर की खरीदारी की है. वहीं खरीदे हुए टमाटर को एजेंसियां देश के खपत केंद्रों में खुदरा उपभोक्ताओं को बेच रहा है. जिसमें दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार राज्य शामिल है.

कल से बेची जाएगी 40 रुपये किलो टमाटर-

पीटीआई के मुताबिक, केंद्र सरकार के दिए गए निर्देश के बाद अब होलसेल और रिटेल मार्केट में टमाटर की कीमतों में गिरावट देखी जाएगी. जिसके बाद अब सहकारी संस्थाएं NCCF और  NAFED 20 अगस्त यानी कल से 40 रुपये किलो टमाटर किफायती दरों पर बेचना शुरू करेगी. पिछले महीने से टमाटर के दाम में लगाम लगाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ और भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ लिमिटेड तेजी से काम कर रही है.

इन मंडियो से  NCCF और  NAFED ने शुरु की थी टमाटर की खरीदारी-

शुरुआत में  NCCF और  NAFED टमाटर की खरीदारी 90 रुपये प्रति किलोग्राम तय की थी. जिससे उपभोक्ताओं को लाभ देने के लिए टमाटर की कीमतों में गिरावट के लिए काम किया गया. 15 अगस्त को खुदरा मूल्य के टमाटर के दाम को घटाकर 50 रुपये किया गया था.  और अब एक बार फिर टमाटर की कीमतों में गिरावट के बाद 40 रुपये किया जा रहा है.