Delhi Metro Video Viral: दिल्ली मेट्रो के कई अजीबोगरीब वीडियो डेली सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. कभी कोई गाना गाता है तो कुछ बहस करते हुए आदि वीडियो वायरल हो जाते हैं. अभी एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें दो युवक सीट को लेकर लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. लड़ाई से मेट्रो में हड़कंप मच गया है. गुत्थम गुत्थी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
यह मामला यूपी के गाजियाबाद का है, जहां दिल्ली मेट्रो में शुक्रवार 23 अगस्त को दो युवक आपस में भिड़ गए. लड़ाई के दौरान एक युवक ने कहा कि ' मैं क्राइम ब्रांच में हूं, भिड़ मत नहीं तो महंगा पड़ेगा.' इसको सुनकर दूसरा युवक भी गुस्से में आ गया. इसके बाद दोनों के बीच कुश्ती शुरू हो गई. देखते ही दोनों ने एक-दूसरे का गिरेबान पकड़ लिया. इस दौरान दोनों के बीच गुत्थम-गुत्थी हो गई. इससे मेट्रो के कोच में हड़कंप मच गया था.
मेट्रो स्टेशन में हुई लड़ाई का लोगों ने वीडियो भी बनाया है. इसके बाद इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक शहीद स्थल स्थित मेट्रो स्टेशन पर रेड लाइन मेट्रो में दो युवकों के बीच सीट को लेकर बवाल हो गया. इसके बाद एक दोनों युवकों में लड़ाई हो गई और लोगों ने बीचबचाव कराया.
यह वायरल वीडियो 26 सेकेंड का है, जिसमें दोनों के बीच गुत्थागुत्थी होती देखी जा सकती है. कुछ यात्रियों ने किसी तरह दोनों को शांत कराया और अलग-अलग बैठा दिया. लड़ाई से मेट्रो में अफरातफरी मच गई.
दिल्ली मेट्रो में रोजना ही कोई न कोई वीडियो वायरल होती रहती है वैसे ही एक वीडियो वायरल है जिसमें सीट को लेकर दो युवक आपस में हाथापाई करते नजर आ रहे हैं.#delhimetro #viralvideo #seatoccupancy #indiadaily pic.twitter.com/0EeolL921g
— India Daily Live (@IndiaDLive) August 23, 2024