UCC News: यूनिफॉर्म सिविल कोड क्या है, आखिर क्या होगी UCC में शादी की परिभाषा

UCC News: यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर देश के अंदर चर्चा लगातार चल रही है. पक्ष विपक्ष का मारा मारी लगातार चल रहा है. वहीं इसको समझने में कई लोग परेशान हैं. मुस्लिम समाज इसका विरोध भी करते नजर आ रहे हैं. शादी के क्या होंगे प्रावधान यूनीफार्म सिविल कोड समय की आवश्यकता है. ये […]

Date Updated
फॉलो करें:

UCC News: यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर देश के अंदर चर्चा लगातार चल रही है. पक्ष विपक्ष का मारा मारी लगातार चल रहा है. वहीं इसको समझने में कई लोग परेशान हैं. मुस्लिम समाज इसका विरोध भी करते नजर आ रहे हैं.

शादी के क्या होंगे प्रावधान

यूनीफार्म सिविल कोड समय की आवश्यकता है. ये कहना है कानून के अच्छे जानकार अलीगढ़ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर फैजान मुस्तफा का. मुस्तफा बताते हैं कि इस कानून को पहले राज्य के अंदर लागू हो. उसके बाद पूरे देश में लागू किये जाना चाहिए.

सेम जेंडर में क्या होगा

यूसीसी के अंदर सेम जेंडर किस तरह से शादी करेंगे क्या होगा उनका नियम. दो औरतों और दो मर्दों के बीच होने वाली शादी को क्या यूसीसी की मान्यता प्रदान होगी?

क्या होगा लेस्बियन का

यूसीसी के अंदर क्या होगा लेस्बियन, गे, बायसेक्सुअल, ट्रांसजेंडर, का हाल. इनके लिए क्या मुश्किल खड़ी हो जाएगी. आखिर क्या होगा लेस्बियन के साथ?

कैसे होगा संपत्ति बंटवारा

संपत्ति को लेकर हमेशा देखा जाता है कि माता पिता के ना होने पर संपत्ति बांटते समय बहुत दिक्कतें आती है. ये सारी समस्याएं हमेशा होते रहती है. इसको देखते हुए कानून संसोधन की जरूरत पड़ने लगती है.

सुप्रीम कोर्ट में सेम सेक्स मैरिज

सुप्रीम कोर्ट में सेम सेक्स मैरिज का केस वर्षों से चल रहा है. इसके ऊपर निर्णय आना भी बचा हुआ है. केंद्र सरकार की तरफ से बकायदा समलैंगिक विवाह पर राय जानने के लिए सभी राज्यों में पत्र भेजे जा चुंके हैं. जिसका जबाव अभी तक नहीं आया है.

Tags :