'पाकिस्तान में अगले 36 घंटे में...', संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने फोन पर एस जयशंकर और शहबाज शरीफ से की बात

एंटोनियो गुटेरेस ने दोनों देशों से अलग-अलग बातचीत कर के इस मुद्दे पर उनका राय पूछा है. हालांकि इस दौरान पाकिस्तान की ओर से यह दावा किया गया कि भारत अगले 36 घंटों में पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने की योजना बना रहा है. 

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

United Nations: भारत-पाकिस्तान के बढ़ते विवाद के बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने मंगलवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से अलग-अलग बात की. इस दौरान उन्होंने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की.

एंटोनियो गुटेरेस ने दोनों देशों से अलग-अलग बातचीत कर के इस मुद्दे पर उनका राय पूछा है. हालांकि इस दौरान पाकिस्तान की ओर से यह दावा किया गया कि भारत अगले 36 घंटों में पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने की योजना बना रहा है. 

सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट 

संघीय सूचना और प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार ने भी एक्स पर पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि पाकिस्तान के पास विश्वसनीय खुफिया जानकारी है कि भारत पहलगाम के निराधार और मनगढ़ंत आरोपों के बहाने अगले 36 घंटों में पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने वाला है. एक्स पर बात करते हुए, शहबाज शरीफ ने कहा कि उन्होंने एंटोनियो गुटेरेस से बात की और पहलगाम घटना की निष्पक्ष जांच कराने की अपील की है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने लिखा कि मैंने आतंकवाद के सभी रूपों की पाकिस्तान द्वारा की गई निंदा की पुष्टि की, भारत के निराधार आरोपों को खारिज किया. साथ ही पहलगाम हमले के बारे में जांच कराने की मांग की है.

एस जयशंकर की प्रतिक्रिया

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने जयशंकर से बात की एस जयशंकर के साथ बातचीत में एंटोनियो गुटेरेस ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा दोहराई, इन हमलों के लिए कानूनी तरीकों से न्याय और जवाबदेही का पालन करने के महत्व पर ध्यान दिया. साथ ही दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव पर गहरी चिंता जताई है. जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि यूएन एसजी से फोन आया. पहलगाम हमले पर उन्होंने सपष्ट निंदा की है, उसकी मैं सराहना करता हूं और जवाबदेही के महत्व पर सहमत हूं. भारत हमले के अपराधियों, योजनाकारों और समर्थकों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए प्रतिबद्ध है.

Tags :