Telangana Election 2023: केन्द्रीय मंत्री अमित शाह आज तेलंगाना दौरे पर, जारी करेंगे भाजपा का घोषणा पत्र

Telangana Election 2023: न्यूज एजेंसी पीटीआई के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार शाह संकल्प पत्र को जारी करने के अलावा गडवाल, नलगोंडा और वारंगल में चुनावी रैलियों को भी संबोधित करेंगे.

Date Updated
फॉलो करें:

हाइलाइट्स

  • केन्द्रीय मंत्री अमित शाह आज तेलंगाना दौरे पर
  • भाजपा का घोषणा पत्र होगा जारी

Telangana Election 2023: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज (18 नवंबर) तेलंगाना दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वो भाजपा का घोषणा पत्र जारी करेंगे. यह पत्र सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा. संकल्प पत्र के अलावा शाह कई चुनावी रैलियों को भी संबोधित करेंगे. 

 चुनावी रैलियां करेंगे शाह 

केन्द्रीय मंत्री अमित शाह आज सुबह 10 बजे  घोषणा पत्र को जारी करेंगे न्यूज एजेंसी पीटीआई के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार संकल्प पत्र के अलावा गडवाल, नलगोंडा और वारंगल में चुनावी रैलियों को भी संबोधित करेंगे. 

कांग्रेस ने कल जारी किया घोषणा पत्र 

तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होना है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि आगमी कुछ दिनों कई केंद्रीय नेता पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में रैलियां को संबोधित कर सकते हैं. वहीं कांग्रेस द्वारा शुक्रवार को ही पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर दिया गया. जिसमें तेलंगाना के लिए 6 गारंटी और अलग-अलग घोषणाएं शामिल है. जिसमें 4000 रुपए की  वृद्धावस्था पेंशन और 500 रुपये में रसोई गैस शामिल है. 

कांग्रेस के घोषणा पत्र क्या बोले खरगे 

कांग्रेस द्वारा जारी घोषणा पत्र पर जानकारी देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि तेलंगाना के लोगों का मूड ऐसा है कि देश की सबसे पुरानी पार्टी को सत्ता में ला सकते हैं. कांग्रेस की छह गारंटी में 30 नवंबर के चुनाव के बाद राज्य में पार्टी के सत्ता में आने पर महिलाओं के लिए प्रति माह 2,500 रुपये और 500 रुपये में गैस सिलेंडर के साथ-साथ सभी घरों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया है. साथ ही पार्टी हर साल किसानों को 1500 रुपये की निवेश सहायता का वादा किया है.