मुस्कान खुद को मां पार्वती और प्रेमी को शिव होने का करती थी दावा, सौरभ के मर्डर को बताया था देवी मां का आदेश

Saurabh Singh Murder Case: यूपी पुलिस ने बताया कि आरोपी साहिल ने सौरभ के सर और दोनों हाथों को अपने घर ले आया था. वहीं घर दिवारों पर भोलेनाथ की तस्वीरें बनी थी. इसके अलावा वहां पर तंत्र विद्या से जुड़ी कुछ अजीब फोटो भी नजर आए. जिसके बाद जांच में और भी कई राज खुले हैं.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Saurabh Singh Murder Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ में बुधवार को चौकाने वाले मामले का खुलासा हुआ था. जिसमें एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने मर्चेंट नेवी में काम करने वाले पति की हत्या कर दी थी. इतना ही नहीं उसके शव के टुकड़े कर के सीमेंट के डिब्बे में भर दिया और उसके बाद अपने प्रेमी के साथ टूर पर निकल गई थी. हालांकि इस मामले में अब पर दर पर और भी कई राज खुलते जा रहे हैं. 

पुलिस ने घटना के बाद आरोपी महिला मुस्कान और उसके मृत पति सौरभ राजपूत के घर तलाशी के लिए पहुंची. जांच के दौरान पुलिस को वहां जो कुछ भी देखने को मिला वह काफी चौंकाने वाला था. पुलिस ने बताया कि मुस्कान को पता था कि उसका प्रेमी साहिल अंधविश्वासी है. इस बात का महिला ने फायदा उठाया और फिर अपने ही पति की हत्या कर दी.

पत्नी ने दिया मौत का रिटर्न गिफ्ट

सौरभ लंदन से अपनी पत्नी मुस्कान को उसके जन्मदिन पर सरप्राइज देने आया था. हालांकि इसके बदले पत्नी ने ही उसे रिटर्न गिफ्ट के रूप में मौत दे दी. धारदार हथियार से उसके सीने पर वार कर उसे मौत के घाट उतारा और फिर उसके शव को 15 टुकड़ों में काटकर ड्रम में डाल दिया और फिर उसपर सीमेंट के घोल भर दिए. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि मिल रही जानकारी के मुताबिक जब दोनों आरोपी को कोर्ट पहुंचे तो  सुनवाई के दौरान वकीलों ने उसकी पिटाई कर दी. वहीं जांच के दौरान प्रेमी साहिल के घर से कुछ अजीब चीजें प्राप्त की गई है. इन सामानों को देख कर यह कहा जा रहा है कि इस पूरे घटना के और भी कई राज हैं.

साहिल के घर पर कई राज 

यूपी पुलिस ने बताया कि आरोपी साहिल ने सौरभ के सर और दोनों हाथों को अपने घर ले आया था. वहीं घर दिवारों पर भोलेनाथ की तस्वीरें बनी थी. इसके अलावा वहां पर तंत्र विद्या से जुड़ी कुछ अजीब फोटो भी नजर आए. इसके अलावा आरोपी ने स्कैच पेन से अपने दीवार पर तस्वीर बना रखी थी. जो आरोपी साहिल के मानसिक स्थिति बताने के लिए पर्याप्त है. घर में इन वस्तुओं के अलावा एक बिल्ली भी मिली. लोगों ने उसे साहिल का पालतू बिल्ली बताया. पुलिस ने पूरे मकान को सील कर दिया है. उनका कहना है कि साहिल अंध विश्वास करता था, जिसका फायदा उठाते हुए मुस्कान ने उससे यह पूरे कांड करवाए. वो अक्सर साहिल को शिव और खुद को मां पार्वती कहती थी. साथ ही वह पारलौकिक शक्तियों के आभास का भी दावा करती थी. उसने घटना से पहले साहिल को यह विश्वास दिलाया कि देवी मां ने सौरभ का वध करने का आदेश दिया है.

Tags :