Urfi Javed: ड्रेसिंग सेंस की हदें की पार, अब घास-फूस से बनी ड्रेस पहन उर्फी जावेद ने दिखाय फैशन का जलवा

Urfi Javed: उर्फी जावेद ने एक बार फिर अपनी ड्रेसिंग सेंस से सभी को हैरान कर दिया है. इस बार उन्होंने घास-फूस से बनी  ड्रेस से में फैशन का जलवा दिखाया है. टीवी एक्ट्रेस और फैशन क्वीन उर्फी जावेद अक्सर अपनी अतरंगी ड्रेसिंग सेंस से सभी को हैरत में डाल देती हैं. एक्ट्रेस अपनी अतरंगी […]

Date Updated
फॉलो करें:

Urfi Javed: उर्फी जावेद ने एक बार फिर अपनी ड्रेसिंग सेंस से सभी को हैरान कर दिया है. इस बार उन्होंने घास-फूस से बनी  ड्रेस से में फैशन का जलवा दिखाया है.

टीवी एक्ट्रेस और फैशन क्वीन उर्फी जावेद अक्सर अपनी अतरंगी ड्रेसिंग सेंस से सभी को हैरत में डाल देती हैं. एक्ट्रेस अपनी अतरंगी फैशन की वजह से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है. हालांकि, कभी-कभी इसके लिए उन्हें ट्रोल भी किया जाता है लेकिन उर्फी जावेद को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. इस बीच उर्फी का एक नया लुक सामने आया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस बार उर्फी ने अपनी ड्रेसिंग सेंस की सारी हदे पार कर दी है.

घास-फूस से बनी ड्रेस में उर्फी ने दिखाया फैशन का जलवा-

हाल ही उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है. इस वीडियो में वह घास-फूस, झाड़ियों और पत्तों से बने ड्रेस में नजर आ रही हैं. इस वीडियो में ड्रेस का क्रिएशन भी दिखाया गया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उर्फी ने कैप्शन भी दिया है जिसमें लिखा है- मैं हमेशा से @ranautneel के साथ सहयोग करना चाहता था, उनका आत्मविश्वास अगले स्तर का है! यहां तक कि बिना किसी पैसे या साधन के भी उन्होंने अपने गांव में जो कुछ भी उपलब्ध था, उससे ड्रेस बनाई. मैं आपको बता दूं, @abujanisanDeepkhosla ने उन्हें अपनी रीलों के जरिए से खोजा और उन्हें नौकरी की पेशकश की. हेज अब देश के सबसे बड़े डिजाइनरों के लिए काम कर रहे हैं. @abujani1 @sanदीपkhosla वे अपनी दयालुता से मुझे हर दिन हैरान करते हैं.

उर्फी के ड्रेस देख यूजर्स ने उड़ा मजाक-

घास-फूस वाली ड्रेस पहनकर उर्फी ने खूब अदाएं दिखाई लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स  उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर्स ने इस वीडियो पर कमेंट कर लिखा है-
दीदी पुदिना कितने का दिया,  वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है- इसके डिजाइन उर्फी से अच्छे रहते हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा है- जिस जिस को सब्जी खरीदनी है यहां से खरीदें सस्ती मिल जाएगी.