Tuesday, September 26, 2023
Homeराष्ट्रीयurnover: आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का 30 करोड़ नौकरियों पर असर, क्या है AI...

urnover: आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का 30 करोड़ नौकरियों पर असर, क्या है AI पढ़ें विस्तार से

आपको बता दें कि एआई इंजीनियरिंग लाइन का सवाल है. आप एआई टूल्स के उपयोग से किसी विषय के बारे में गहराई से जान सकते हैं.

urnover: आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) की मदद से देश दुनिया में बहुत सारी चीजें बदलती नजर आ रही है. वहीं इसके कारण आपके जीवन के साथ रोजगार पर भी असर होता दिख रहा है. सर्च रिपोर्ट के आधार पर आने वाले वक्त में कस्टमर सर्विस रिप्रजेंटेटिव, डाटा एंट्री क्लर्क, मार्केट रिसर्च, अकाउंटेंट, बुक कीपर, जैसी 30 करोड़ रोजगार को बदल देगा. जिस प्रकार से नौकरियां खत्म होगी ठीक उसी प्रकार से सोशल मार्केटिंग क्षेत्र में नए रोजगार को बढ़ावा भी देगा. आपको बता दें कि एआई इंजीनियरिंग लाइन का सवाल है. आप एआई टूल्स के उपयोग से किसी विषय के बारे में गहराई से जान सकते हैं.

काम होता है आसान

AI टूल्स आपके काम को आसान बना रहे हैं, जैसे चैट जीपीटी. जो भी इससे जुड़ा हुआ है, ये उसे नौकरी के योग्य बना रहा है. आपके आने वाले अच्छे भविष्य के लिए आपको इसके बारे में जानना बहुत जरूरी है. बता दें कि आने वाले भविष्य में अधिकतर नौकरियां एआई ऑटोमेशन के तरह मिलेगा. जिसमें डिप्लोमा होल्डर को मैनेजर बनाया जाएगा. इसके लिए आपको अपनी योग्यता को बढ़ावा देने की जरूरत है. आज के नए युवा जो एआई स्किल की मदद से नौकरियों को हासिल कर रहे हैं.

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस क्या है

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक टेक्नोलॉजी है. जो मशीनों में एक दम इंसानों की तरह सोचने एवं समझने की क्षमता को विकसित करता है. इससे मशीनें खुद अपना फैसला लेने के योग्य बन जाती है.

RELATED ARTICLES

POPULAR POSTS