महाकुंभ में छाए IIT वाले बाबा: पिता की चिंता, बेटे को घर बुलाने की गुहार

महाकुंभ में आए आईआईटी पासआउट बाबा अभय सिंह, पिता ने 6 महीने बाद की थी आखिरी बात.महाकुंभ में लाखों साधु-संत और बाबाओं के बीच एक विशेष शख्स भी हैं-बाबा अभय सिंह, जो आईआईटी से पासआउट हैं. उनके पिता ने बताया कि उनसे आखिरी बार छह महीने पहले बात हुई थी

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

महाकुंभ में आए आईआईटी पासआउट बाबा अभय सिंह, पिता ने 6 महीने बाद की थी आखिरी बात.महाकुंभ में लाखों साधु-संत और बाबाओं के बीच एक विशेष शख्स भी हैं—बाबा अभय सिंह, जो आईआईटी से पासआउट हैं. उनके पिता ने बताया कि उनसे आखिरी बार छह महीने पहले बात हुई थी.

महाकुंभ में चर्चित आईआईटी पास आउट बाबा अभय सिंह, हरियाणा के झज्जर के रहने वाले है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में आईआईटीयन बाबा अभय सिंह चर्चा का विषय बने हुए हैं. अभय सिंह हरियाणा के झज्जर जिले के निवासी हैं, जबकि उनके पिता करण ग्रेवाल झज्जर न्यायालय में अधिवक्ता के रूप में प्रैक्टिस करते हैं. करण ग्रेवाल ने बताया कि अभय सिंह बचपन से ही पढ़ाई में काफी अव्‍ल थे. स्थानीय स्कूलों से शिक्षा प्राप्त करने के बाद, अभय ने दिल्ली में आईआईटी की कोचिंग ली और फिर मुंबई के आईआईटी से अपनी पढ़ाई पूरी की.

अभय सिंह के पिता ने बताया कि उनके बेटे ने मास्टर ऑफ डिजाइनिंग का कोर्स भी किया था. इसके बाद, अभय ने दिल्ली और कनाडा में प्रतिष्ठित कंपनियों में काम किया. हालांकि, कुछ समय बाद वह कनाडा छोड़कर भारत लौट आया. देश लौटने के बाद, अभय सर्दियों में मनाली, शिमला, हरिद्वार समेत कई लोकप्रिय स्थलों की यात्रा करता था.

बाबा अभय सिंह के पिता ने जताई घर वापसी की इच्छा

पिता करण ग्रेवाल ने बताया कि उनकी बात अपने बेटे बाबा अभय सिंह से करीब 6 महीने पहले हुई थी, इसके बाद से वह परिवार से दूर हैं. करण ग्रेवाल का कहना है कि वह और उनका परिवार चाहते हैं कि अभय सिंह घर लौट आए, लेकिन उन्हें लगता है कि अब बाबा बनने के बाद यह संभव नहीं होगा. उनका मानना है कि उनका बेटा अब अध्यात्म का संदेश फैलाना चाहता है. करण ग्रेवाल ने यह भी बताया कि महाकुंभ में उनके बेटे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ही उन्हें इसके बारे में जानकारी मिला.

महाकुंभ में मीडिया से बात करते हुए बाबा अभय सिंह ने खुद बताया था कि वह मुंबई आईआईटी से पासआउट हैं. इसके बाद उनकी सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि तेजी से बढ़ी. महाकुंभ की शुरुआत 16 जनवरी से हुई है और यह 24 फरवरी तक चलेगा.

Tags :