banner

मिलकीपुर उपचुनाव: अयोध्या की सियासत में कौन मारेगा बाजी, योगी या अखिलेश

मिलकीपुर, फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र की एक अहम सीट, सांसद अवधेश प्रसाद के चुन जाने के बाद खाली हुई है. अयोध्या के करीब होने के कारण यह सीट चर्चा का केंद्र बनी हुई है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

मिलकीपुर, फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र की एक अहम सीट, सांसद अवधेश प्रसाद के चुन जाने के बाद खाली हुई है. अयोध्या के करीब होने के कारण यह सीट चर्चा का केंद्र बनी हुई है. अब सवाल यह है कि, क्या बीजेपी मिलकीपुर में जीत हासिल कर अयोध्या में लोकसभा की हार का बदला ले पाएगी? 

अयोध्या की मिलकीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीखों का एलान हो गया है. 5 फरवरी को मतदान होगा, और 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे. समाजवादी पार्टी ने पहले ही प्रत्याशी का चयन कर लिया है. पार्टी ने अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को इस सीट से उम्मीदवार बनाया है.

भारतीय जनता पार्टी में मिलकीपुर सीट पर टिकट के लिए आजमाईश तेज हो गई है. दावेदार दिल्ली से लखनऊ तक दौड़ लगा रहे है. इस सीट को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद कमान संभाल रहे है और आधा दर्जन से ज्यादा मिलकीपुर जाना आना कर चुके है. मिलकीपुर सीट को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच सियासी प्रतिष्ठा की जंग चल रही है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने खुद इस सीट की कमान संभाल ली है. कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छह मंत्रियों को मिलकीपुर में तैनात किया है. इन मंत्रियों में सूर्य प्रताप शाही, स्वतंत्र देव सिंह, जेपीएस राठौर, दयाशंकर दयालु, मयंकेश्नर शरण सिंह और सतीश शर्मा शामिल है.  

बूथवार टीम बनाकर करेंगे प्रचार 

मिल्कीपुर उपचुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रियों को बूथवार टीम बनाकर प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी है. इन टीमों को जनता से सीधा संवाद और व्यापक जनसंपर्क करने का निर्देश दिया गया है.
मंत्रियों के साथ-साथ बीजेपी संगठन के कई वरिष्ठ और प्रभावशाली नेताओं को भी इस अभियान में लगाया गया है. बीते छह महीनों में यूपी सरकार ने रोजगार मेला और अन्य कार्यक्रमों के जरिए क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश की है. बीजेपी का लक्ष्य साफ है- अयोध्या लोकसभा की हार का हिसाब मिलकीपुर की जीत से चुकता करना.

अखिलेश यादव संभाल रहे प्रचार की कमान

मिलकीपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) ने भी अपनी रणनीति तेज कर दी है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव इस सीट पर खुद चुनाव प्रचार की कमान संभाल सकते हैं. पार्टी ने अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद को यहां का प्रभारी नियुक्त किया है, जबकि शिवपाल यादव, इंद्रजीत सरोज और माता प्रसाद पांडेय जैसे दिग्गज नेताओं को भी मैदान में उतारने की योजना है.
सपा का प्रचार अभियान संविधान और सांसद के स्वाभिमान जैसे मुद्दों पर केंद्रित रहेगा। पार्टी पूरी ताकत झोंकते हुए क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश में जुटी है.
 

Tags :