उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री और अपना दल के कार्यकारी अध्यक्ष आशीश पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. यह मुलाकात विवाद के बाद पहली मुलाकात थी.
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और अपना दल के कार्यकारी अध्यक्ष आशीश पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. विवाद के बाद यह उनकी पहली मुलाकात थी. आशीश पटेल वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार के शिक्षा प्राविधिक शिक्षा विभाग के मंत्री है. विधायक पल्लवी पटेल ने आशीश पटेल पर घूस लेकर पद्दोनत्ति देने का गंभीत आरोप लगाया था.
विधायक पल्लवी पटेल ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात करके इस मामले में एनआईटी जॉच कराने के लिए मांग की थी. वैसे तो आशीश पटेल ने इन आरोपों को नकारते हुए अपनी ही सरकार के खिलाफ खड़ा होने का आरोप लगाया है. पल्लवी पटेल के आरोपो पर आशीश पटेल ने कहा, मैं इन साजिशों से डरने वाला नहीं हूं. आरोपो की जॉच सीबीआई से करवाई जा सकती हैं.
आशीश पटेल ने कहा मैं किसी से डरने वाला नहीं हूं. मेरी गलती यह है कि मैंने वंचित वर्ग को आगे बढ़ाया, और मैं ऐसी गलती लगातार करता रहूंगा. मुझे कोई डर नहीं है. "अगर आपके पास तंत्र है, तो मेरे पास जनतंत्र है". जब जनतंत्र साथ है, तो तंत्र से डरने की कोई आवश्यकता नहीं. आशीष ने पल्लवी पटेल को धरना मास्टर बताते देते हुए कहा, वो एक धरना मास्टर हैं, जिन्हें हमेशा प्रायोजित किया जाता है. हर बार जब भी अवसर मिलता है, उन्हें धरने पर बैठा दिया जाता है.
आशीष ने गुरुवार को पल्लवी पटेल और एसटीएफ पर तीखा हमला करते हुए कहा, एसटीएफ का नाम स्पेशल स्पेशल टास्क फोर्स है, और मेरा नाम आशीष पटेल है. तुम लोग पैर में गोली मारते हो, अगर साहस है तो सीने में गोली मारो. किसी को डराकर 69000 शिक्षक भर्ती के मुद्दे को दबा नहीं सकते. दरअसल, आशीष पटेल अपनी सरकार से यह कह रहे हैं कि उन्हें अपनी जान को खतरा महसूस हो रहा है.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय शर्मा ने आशीश पटेल के आरोपों पर प्रतिक्रियां देते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आशीष पटेल खुद यह दावा कर रहे हैं कि उन्हें सरकार से जान का खतरा है. राय ने यह सवाल उठाया कि यदि आशीष पटेल भ्रष्टाचार में शामिल हैं तो सरकार उन्हें बर्खास्त क्यों नहीं करती. उन्होंने यह भी कहा कि यह पहली बार देखने को मिल रहा है कि एक मंत्री, जो खुद यूपी सरकार में हैं और जिनकी पत्नी केंद्र सरकार में मंत्री हैं, STF से डर का सामना कर रहे हैं. अजय राय ने आरोप लगाया कि यूपी सरकार अपने मंत्रियों को भी STF से धमका रही है, न केवल फर्जी एनकाउंटरों के लिए बल्कि उनके खिलाफ मानसिक दबाव भी बना रही है.