नई दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख पर निशाना साधते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल महिलाओं की सुरक्षा की बात करते हैं लेकिन उनकी अपनी पार्टी की एक महिला सांसद के साथ उनके आवास पर मारपीट की गई थी.
धामी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह घटना उनकी पार्टी के दावे और वास्तविकता के बीच बड़े फर्क को उजागर करती है. उन्होंने कहा, "केजरीवाल अपने भाषणों में महिलाओं की सुरक्षा का राग अलापते हैं, लेकिन उनकी पार्टी में ही एक महिला सांसद के साथ मारपीट जैसी घटनाएं होती हैं. ऐसे में उनके दावे खोखले प्रतीत होते हैं."
मुख्यमंत्री धामी ने इसके साथ ही केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए. उन्होंने कहा कि केजरीवाल की सरकार में भ्रष्टाचार खुलेआम हो रहा है और जनता इसका शिकार हो रही है. उनका यह बयान दिल्ली चुनाव से पहले राजनीतिक माहौल को और भी गरम कर सकता है, क्योंकि इस समय दिल्ली में चुनावी प्रचार चरम पर है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का कहना था कि अरविंद केजरीवाल को अपनी पार्टी के भीतर घटित हो रही घटनाओं पर भी ध्यान देना चाहिए, बजाय इसके कि वह सिर्फ महिलाओं की सुरक्षा के नाम पर जनता को गुमराह करें. उन्होंने दिल्ली के आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी मांग की.
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, "जब तक पार्टी के भीतर सही नेतृत्व और पारदर्शिता नहीं होगी, तब तक महिलाओं की सुरक्षा और भ्रष्टाचार पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा सकते."
(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)