Vande Bharat Express Train: PM मोदी ने नौ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, कहा- ‘बुनियादी ढांचे का विकास 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं के अनुरूप’

Vande Bharat Express Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 9 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंड़ी दिखाई, पीएम ने कहा कि देश में रेल केनेक्टविटी अब तेजी से बढ़ रही है और लोगों को ट्रेनों में नई सुविधाएं भी मिल रही है. देश में आधुनिक कनेक्टिविटी के विस्तार का, ये अभूतपूर्व अवसर है. इंफ्रास्ट्रक्चर […]

Date Updated
फॉलो करें:

Vande Bharat Express Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 9 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंड़ी दिखाई, पीएम ने कहा कि देश में रेल केनेक्टविटी अब तेजी से बढ़ रही है और लोगों को ट्रेनों में नई सुविधाएं भी मिल रही है. देश में आधुनिक कनेक्टिविटी के विस्तार का, ये अभूतपूर्व अवसर है. इंफ्रास्ट्रक्चर विकास की ये स्पीड और स्केल 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं से बिलकुल मैच कर रही है. यही तो आज का भारत चाहता है. यही तो नए भारत के युवाओं, उद्यमियों, महिलाओं, कारोबारियों और नौकरी-पेशा से जुड़े लोगों की inspiration हैं. आज एक साथ 9 वंदे भारत ट्रेन का शुरुआत होना भी इसी का उदाहरण हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि, अब तक देश के अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के लोगों को अब 25 वंदे भारत ट्रेनों की सुविधा मिल रही है. अब इसमें 9 और वंदे भारत जुड़ जाएंगी. अब वो दिन दूर नहीं जब वंदे भारत देश के हर हिस्से को कनेक्ट करेगी. वंदे भारत ट्रेनों ने पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों में भी तेजी ला दी हैं. जिन जगहों पर वंदे भारत ट्रेन पहुंच रही हैं, वहां पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. इससे वहां रोजगार के अवसर भी पैदा हो रहे हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि, आज देश के हर व्यक्ति को नए भारत की उपलब्धियों पर गर्व है. चंद्रयान 3 की सफलता ने आम आदमी की उम्मीदें बढ़ा दी हैं. आदित्य एल1 के लॉन्च ने साबित कर दिया है कि दृढ़ संकल्प से सबसे चुनौतीपूर्ण लक्ष्य भी हासिल किया जा सकता है. जी20 की सफलता ने लोगों को आश्वस्त किया है कि भारत के पास लोकतंत्र, जनसांख्यिकी और विविधता की अपार शक्ति है.

लॉन्चिंग के दौरान पीएम ने कहा कि. हमारे women led development के विजन को दुनिया ने सराहा है. अपने इस विजन पर आगे बढ़ते हुए सरकार ने संसद में नारी शक्ति वंदन अधिनियम पेश किया था. नारी शक्ति वंदन अधिनियम के आने के बाद हर सेक्टर में महिलाओं के योगदान और उनकी बढ़ती भूमिका की चर्चा हो रही है. आज कई रेलवे स्टेशनों का संचालन भी महिला कर्माचारियों के द्वारा की जा रही है.

आज देश में मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी पर जोर दिया जा रहा है. ये वंदे भारत ट्रेनें इसी भावना का एक प्रतिबिंब है. आज एक साथ राजस्थान, गुजरात, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और केरल के लोगों को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा मिली है. विकसित भारत को अपने रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बनाने की जरूरत है. इसे ध्यान में रखते हुए पहली बार रेलवे स्टेशनों का विकास और आधुनिकीकरण शुरू किया गया है. आज देश में रेल यात्रियों की सुविधा के लिए फुटओवर ब्रिज और एस्केलेटर का निर्माण किया जा रहा है. कुछ दिन पहले ही 500 से ज्यादा बड़े रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास शुरू हुआ.