PM Modi in Varansai: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हैं. जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान तीन हजार आठ सौ अस्सी (3,880) करोड़ रुपये के विकास परियोजनाओं की शुरुआत की गई. मिल रही जानकारी के मुताबिक 44 परियोजनाओं में से 25 परियोजनाएं 2,250 करोड़ रुपये की हैं. इन परियोजनाओं को शहर की बिजली आपूर्ति प्रणाली को बढ़ाने के लिए समर्पित किया गया है.
इस परियोजना के माध्यम से शहर में 15 नए बिजली सबस्टेशनों का निर्माण, नए ट्रांसफार्मर की स्थापना और 1,500 किलोमीटर नई बिजली लाइनें बिछाना शामिल हैं. इसके अलावा 220 केवी का सबस्टेशन भी है जो शहर को 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेगा.
इसके अलावा हवाई यात्रियों के लिए भी अच्छी खबर सामने आई है. क्योंकि पीएम मोदी ने हवाई अड्डे के विस्तार से जुड़ी योजनाओं का भी विस्तार किया है. इसके अलावा कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए सुरंग निर्माण भी किया जा रहा है.
पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र में पहुंचते ही हाल ही में हुई आपराधिक बलात्कार की घटना के बारे में पुलिस आयुक्त, संभागीय आयुक्त और वाराणसी के जिला मजिस्ट्रेट से विस्तृत जानकारी ली. जिसके बाद उन्होंने इस मामले की नींदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. साथ ही यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि कभी भी भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हो. इसके बाद सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि काशी का तेजी से चहुंमुखी विकास हो रहा है. इसी कड़ी में आज विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया जा रहा है, जो मेरे लिए सौभाग्य की बात है.
#WATCH वाराणसी, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "10-11 साल पहले, पूरे पूर्वांचल में इलाज को लेकर जो परेशानियां थीं, वो भी हम जानते हैं। आज स्थितियां अलग हैं, मेरी काशी अब आरोग्य की राजधानी भी बन रही है। दिल्ली-मुंबई के बड़े-बड़े अस्पताल आज आपके घर के पास आ गए हैं।… pic.twitter.com/N9DFOuxWQb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2025