banner

बांग्लादेश में भड़की हिंसा, राहुल गांधी का सवाल-क्या बांग्लादेश में हुई विदेशी साजिश?

Bangladesh News: संसद में मंगलवार को हुई सर्वदलीय बैठक में सरकार ने बांग्लादेश मुद्दे पर जानकारी दी. इस दौरान सरकार ने बताया कि भारत हर स्थिति पर पूरी नजर रख रहा है. इस दौरान राहुल गांधी ने भी सरकार से सवाल पूछा.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

Bangladesh News: बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति को लेकर केंद्र सरकार ने मंगलवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई. बैठक में केंद्र सरकार ने बांग्लादेश और शेख हसीना पर भारत के मौजूदा स्टैंड के बारे में जानकारी दी. केंद्र सरकार के स्टैंड पर विपक्ष ने भी सहमति जताई. बैठक में मौजूद लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी केंद्र सरकार से सवाल पूछे. 

सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी ने सर्वदलीय बैठक में सरकार से तात्कालिक और दीर्घकालिक रणनीति के बारे में पूछा.राहुल गांधी ने ये भी जानना चाहा कि क्या बांग्लादेश में जो हुआ, उसके पीछे विदेशी हाथ है?

विदेश मंत्री जयशंकर ने दिया जवाब

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सर्वदलीय बैठक में सरकार का पक्ष रखा. उन्होंने राहुल गांधी के सवाल के जवाब में कहा, बांग्लादेश में बदलते घटनाक्रम पर सरकार नजर बनाए हुए है. ये भी बताया कि पाकिस्तान के एक राजनयिक ने सोशल मीडिया पर आंदोलन की तस्वीर वाली डीपी लगाई थी जिसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

बैठक में सरकार ने क्या क्या बताया?

बांग्लादेश में आरक्षण के मामले में फैली हिंसा और विरोध प्रदर्शन के बाद हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. सरकार गिरने के बाद हसीना भारत आ गईं. हालांकि, उन्होंने ब्रिटेन से राजनीतिक शरण की मांग की है. जब तक ब्रिटेन हसीना को शरण नहीं मिल जाती तब तक शेख हसीना भारत में ही रहेंगी. भारत सरकार ने सोमवार को उनकी सरकार के पतन के बाद अंतरिम प्रवास की इजाजत दे दी है.

8000 छात्र वापस भारत 

भारत सरकार ने सर्वदलीय बैठक में बताया कि हम बांग्लादेश के हालात पर पूरी नजर बनाए हुए हैं. सरकार ने बताया कि अभी बांग्लादेश में 12000 से 13000 भारतीय हैं. हालांकि, देश में स्थिति इतनी भयावह नहीं है कि अपने नागरिकों को वहां से निकालना पड़े. सरकार ने बताया कि कुल 20000 लोग फंसे हुए थे. इनमें से 8000 छात्र वापस भारत आ गए हैं. 

Tags :