एअर इंडिया के साथ विस्तारा का विलय, स्टाफों ने ऐसे कहा अलविदा

विस्तारा की आखिरी एयरलाइन का उड़ान भरना सभी विस्तारा के स्टाफों के लिए काफी भावुक क्षण रहा. इस मौके पर सभी स्टाफ ने विस्तारा को खास तरीके से अलविदा कहा. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Vistara: टाटा ग्रुप की सबसे खास एयरलाइनों में एक विस्तारा ने 11 नवंबर को अपनी आखिरी उड़ान भरी. जिसके बाद विस्तारा का इंडिया में विलय हो गया. इसके बाद विस्तारा ने अब अपने संचालन को अलविदा कह दिया. विस्तारा की आखिरी फ्लाइट ने अहमदाबाद से दिल्ली के लिए अपने सफर को पूरा किया. यह विस्तारा की आखिरी फ्लाइट थी. इसके बाद अब किसी भी रुट के लिए विस्तारा की सेवा नहीं मिलेगी. 

विस्तारा की आखिरी एयरलाइन का उड़ान भरना सभी विस्तारा के स्टाफों के लिए काफी भावुक क्षण रहा. इस मौके पर सभी स्टाफ ने विस्तारा को खास तरीके से अलविदा कहा. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फ्लाइट में उड़ान भरने वाले यात्री भी अपने अच्छे एक्सपीरिएंस को साझा कर रहे हैं. 

विस्तारा को भावुक विदाई

विस्तारा के लिए यह दिन बेहद भावुक था क्योंकि 2015 में टाटा ग्रुप और सिंगापुर एयरलाइंस के सहयोग से शुरू हुई यह एयरलाइन अब इतिहास का हिस्सा बन चुकी है. सोमवार रात को विस्तारा का क्रू अहमदाबाद एयरपोर्ट पर विमान में बैठने से पहले एक खास गाना कल हो न हो बजाने से इमोशनल पल बना.

इसके साथ ही सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट के जरिए कंपनी ने यात्रियों का धन्यवाद किया. जिसमें लिखा था कि इस अविस्मरणीय यात्रा का हिस्सा बनने और हमें अपना प्यार देने के लिए आपका धन्यवाद. हम इन यादों को हमेशा संजोकर रखेंगे. कृपया सभी नवीनतम अपडेट के लिए एयर इंडिया को फ़ॉलो करें.

अब ऐसे करेगा काम 

29 नवंबर 2022 को एयर इंडिया और विस्तारा के मर्जर का ऐलान किया गया था, और इस प्रक्रिया को पूरा करने की डेडलाइन 12 नवंबर 2024 निर्धारित की गई थी. अब, इस मर्जर के बाद, सिंगापुर एयरलाइंस एयर इंडिया में 3195 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. जिससे उसकी एयर इंडिया में 25.1% हिस्सेदारी हो जाएगी. मर्जर के बाद विस्तारा के सभी उड़ान कोड अब 'AI' के तहत होंगे. उदाहरण के लिए, विस्तारा की फ्लाइट UK 955 को अब AI 2955 के रूप में पहचाना जाएगा. इस बदलाव के बाद एयरलाइनों के संचालन में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए एयरपोर्ट्स पर हेल्प डेस्क और कियोस्क स्थापित किए जाएंगे.
 

Tags :