MP Election 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा सीटों के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया. बता दें,कि राज्य की 230 सीटों पर वोटिंग की जा रही है. इसके साथ ही लगभग सभी मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई है. वोटिंग को लेकर बुजुर्ग और युवाओं के बीच अलग उत्साह देखा जा रहा है.
मध्य प्रदेश में मतदान शुरू
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हुए। 230 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी।#MadhyaPradeshElection2023 pic.twitter.com/UC96VUIHpG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 17, 2023
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शुरू हुए . 230 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी.
जनता से वोटिंग के लिए पीएम मोदी की अपील
आज मध्य प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। मुझे विश्वास है कि राज्य के हर क्षेत्र के मतदाता पूरी गर्मजोशी से मतदान करेंगे और लोकतंत्र के इस महापर्व की रौनक बढ़ाएंगे। इस चुनाव में पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 17, 2023
प्रधानमंत्री मोदी ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा- आज मध्य प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. मुझे विश्वास है कि राज्य के हर क्षेत्र के मतदाता पूरी गर्मजोशी से मतदान करेंगे और लोकतंत्र के इस महापर्व की रौनक बढ़ाएंगे. इस चुनाव में पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं: PM मोदी
पूर्व सीएम कमलनाथ ने डाला वोट
#WATCH | Madhya Pradesh Elections | State Congress president and party's candidate from Chhindwara, Kamal Nath casts his vote at a polling booth here. pic.twitter.com/L7nAyC2NCR
— ANI (@ANI) November 17, 2023
मध्य प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष और छिंदवाड़ा से पार्टी के उम्मीदवार पूर्व सीएम कमलनाथ ने मतदान केंद्र जाकर अपना वोट डाल दिया है. कमलनाथ ने कहा कि लोग केवल सच्चयी का साथ देंगे.
पूर्व सीएम कमलनाथ का बीजेपी पर निशाना
#WATCH मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने बताया, "...सब सच्चाई का साथ देंगे। मैं शिवराज सिंह नहीं हूं जो कहूंगा कि इतनी सीटें आएंगी...जनता तय करेगी कि कितनी सीटें आएंगी...भाजपा के पास पहले पुलिस, प्रशासन और पैसा था, अभी भी… pic.twitter.com/8kC67S8jTU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 17, 2023
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने मतदान से पहले कहा, सब सच्चाई का साथ देंगे। मैं शिवराज सिंह नहीं हूं जो कहूंगा कि इतनी सीटें आएंगी. जनता तय करेगी कि कितनी सीटें आएंगी. भाजपा के पास पहले पुलिस, प्रशासन और पैसा था, अभी भी.