Wagh Bakri Tea: मालिक पराग देसाई का हुआ निधन, डॉग्स ने किया था हमला

Wagh Bakri Tea: वाघ बकरी चाय के निदेशक पराग देसाई का आज सुबह यानि 23 अक्टूबर को 49 साल की आयु में निधन हो गया है. वहीं कंपनी ने अपने सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना की जानकारी साझा की है. जबकि पिछले सप्ताह उनके गिरने के उपरांत उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया था. इस […]

Date Updated
फॉलो करें:

Wagh Bakri Tea: वाघ बकरी चाय के निदेशक पराग देसाई का आज सुबह यानि 23 अक्टूबर को 49 साल की आयु में निधन हो गया है. वहीं कंपनी ने अपने सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना की जानकारी साझा की है. जबकि पिछले सप्ताह उनके गिरने के उपरांत उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया था. इस दरमियान बीते दिन अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई है. बता दें कि कंपनी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि “गहरे दुख के साथ, हम अपने प्रिय पराग देसाई के दुखद निधन की सूचना देते हुए दुखी हैं.”

पूरी घटना

मिली जानकारी के अनुसार वह अपने आवास के नजदीक गिर गए थे, गिरने के उपरांत उनके सिर में गंभीर चोट आ गई थी. जिसकी वजह से उनका इलाज अस्पताल में चल रहा था. वहीं ये घटना तब घटी जब उन पर स्ट्रीट डॉग्स ने भयानक तरीके से उनके ऊपर हमला कर दिया था. बता दें कि वह वाघ बकरी टी ग्रुप के बोर्ड के निदेशकों थे. इतना ही नहीं ग्रुप की सेल्स, मार्केटिंग एक्सपोर्ट डिपार्टमेंट का नेतृत्व भी कर रहे थे. इसके बावजूद वह एक टी टेस्टिंग विशेषज्ञ भी थे.

नेताओं ने जताया दुख

आपको जानकारी दें कि, देसाई वाघ बकरी चाय समूह के प्रबंध निदेशक रसेश देसाई के वह पुत्र थे. वहीं उनके परिवार में उनकी पत्नी विदिशा, बेटी परीशा हैं. पराग देसाई की मृत्यु पर कांग्रेस सांसद शत्ति सिंह गोहिल ने दुख जताते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि, “बहुत दुखद खबर आ रही है. वाघ बकरी चाय के निदेशक और मालिक पराग देसाई की मृत्यु हो गई है. गिरने के बाद उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया था. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे, भारत में पूरे वाघ बकरी चाय परिवार के लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं”