Weather and AQI Update: दिल्ली वालों को आज के समय में दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. पहाड़ों पर बर्फ वारी की वजह से राष्ट्रीय राजधानी में भी ठंड ने दस्तक दे दी है. सुबह के समय में कोहरे का एक परत नजर आने लगा है. वहीं तापमान में भी गिरावट आई है. हालांकि इसके अलावा दिल्ली वालों को हवा की खराब गुणवत्ता का भी सामना करना पड़ रहा है.
दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में रविवार को हल्की बारिश हुई थी. जिसके कारण ठंड और भी ज्यादा बढ़ गई. वहीं मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट की चेतावनी दी गई है. IMD की ओर से कहा गया कि सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा छा सकता है, जबकि शाम और रात के समय हल्का कोहरा या धुंध रहने की संभावना है.
सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया गया है. साथ ही हवा की गति 8-12 किलोमीटर प्रति घंटा के बीच रहने की बात कही गई है. आईएमडी के वैज्ञानिकों का कहना है कि 9 दिसंबर तक दिल्ली-एनसीआर में तापमान में हल्का इजाफा हो सकता है. हालांकि इसके बाद तापमान में उल्लेखनीय गिरावट की संभावना है. जिससे शीत लहर की स्थिति बन सकती है. उन्होंने यह भी कहा कि शीत लहर पहले राजस्थान को प्रभावित करेगी. उसके बाद पंजाब, हरियाणा और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में इसका असर दिखेगा.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा दिए गए आंकड़ों के मुताबिक आज यानी सोमवार की सुबह 6 बजे तक दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 253 दर्ज किया गया. जो खराब श्रेणी के अंदर आता है. हालांकि शहर के कुछ इलाकों में हाल ही में हुई हल्की बारिश के कारण वायु गुणवत्ता में सुधार देखने को मिला है. बारिश ने जहां कुछ इलाकों में प्रदूषण के स्तर को कम किया, वहीं कई क्षेत्रों में धुंध की मोटी परत छाई हुई है. इसने हवा को पूरी तरह साफ करने के बजाय मिश्रित प्रभाव डाला है.
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद जैसे शहरों में भी वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में दर्ज की गई है. हल्की बारिश और हवा की गति में मामूली बढ़ोतरी के बावजूद इन क्षेत्रों में धुंध और प्रदूषण का असर बरकरार है.कुछ दिन पहले वायु गुणवत्ता में सुधार के चलते दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चरण 4 की पाबंदियां हटा ली गई थीं. हालांकि, मौजूदा AQI स्तर को देखते हुए यह साफ है कि प्रदूषण की स्थिति अभी भी चुनौतीपूर्ण बनी हुई है.