मौसम ने बदली चाल! दिल्ली-एनसीआर में छाया गहरा कोहरा, जानें क्या कहता है IMD

आईएमडी द्वारा बताया गया है कि आज दिल्ली में सुबह और शाम के समय में कोहरा रहने वाला है. वहीं अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री बताया गया है. हवाओं के कारण मौसम में ठंडापन महसूस हो सकता है.

Date Updated
फॉलो करें:

Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में आज सुबह-सुबह कुहासा देखने को मिला. मंगलवार को पहड़ो में मौसम की पहली बर्फबारी देखी गई थी. जिसके बाद आज दिल्ली में ठंड का आगमन हुआ है. संभावना जताई जा रही है कि आज से दिल्ली में हल्की ठंड आ सकती है. हालांकि अब तक नवंबर के आधा दिन गुजरने के बाद भी लोग हाफ कपड़ों में सड़कों पर नजर आ रहे हैं.

मौसम विभाग की मांने तो ठंड को अभी पूरी तरह से दिल्ली पहुंचने में तीन दिन का समय लग सकता है. IMD द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस के आगे बढ़ने के बाद पहाड़ों से आने वाली हवा दिल्ली के तापमान को नीचे गिराएगा. संभावना है  कि 18 नवंबर तक तापमान गिर सकता है. 

सीजन के पहली बर्फबारी
नवंबर महीने में भी मौसम गर्म बना हुआ है. मंगलावर को दोपहर में तेज धूप का एहसास हुआ. हालांकि आज सुबह-सुबह अचानक आए कुहासे ने लोगों कंप-कंपा दिया. 11 नवंबर को जम्मू-कश्मीर में मौसम ने अपनी चाल बदल ली. इस दिन जम्मू में छिटपुट बर्फबारी देखी गई. जिसे सीजन के पहली बर्फबारी कहा जा सकता है.हवा में नमी भी बढ़ सकती है.

आईएमडी द्वारा बताया गया है कि आज दिल्ली में सुबह और शाम के समय में कोहरा रहने वाला है. वहीं अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री बताया गया है. हवाओं के कारण मौसम में ठंडापन महसूस हो सकता है. आज से तापमान के नीचे गिरने की संभावना जताई गई है. मौसम विभागग ने जम्मू-कश्मीर, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में हल्की बारिश की भी संभावना जताई है. 

सेहत का रखें ध्यान 

मौसम में अचानक आए बदलाव में लोगों को अपना ध्यान रखने की सलाह दी गई है. अभी बदलते मौसम में आप घर से निकलने से पहले मौसम का हाल एक बार जरुर चेक कर लें. इसके बाद मौसम के हाल के हिसाब से ही कपड़े पहने. इसके अलावा ठंड में हार्ट के पेशेंट की समस्या भी बढ़ जाती है तो ऐसे में ये लोग घर में ही रहें और अगर बाहर निकलने की जरुरत भी पड़े तो सीने को गर्म कपड़े से ढक कर निकलें. बच्चों का भी विशेष रुप से ध्यान रखें. बदलते मौमस में लापरवाही के कारण भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.

Tags :