Weather Update: उत्तर भारत में ठंड ने दस्तक देनी शुरू कर दी है. जबकि महाराष्ट्र, राजस्थान सहित दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश के अन्य इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बीते रविवार को इन क्षेत्रों के लिए अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही IMD ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा के विभिन्न इलाकों में भी हल्की सी मध्यम बारिश की आशंका जताई है.
मौसम विभाग ने बीते रविवार को देर रात अपने 'X' पर एक पोस्ट डाली जिसमें बताया कि, ऑरेंज व रेड अलर्ट वाले क्षेत्रों (दक्षिणी राजस्थान, महाराष्ट्र और दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश) में आने वाले 2 से 3 घंटों के दरमियान गरज, तेज हवाओं और ओलावृष्टि के साथ हल्की सी मध्यम बारिश होने की आशंका है. वहीं रात के वक्त पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर समेत हिमाचल प्रदेश के नजदीक के क्षेत्रों में भी हल्की सी मध्यम बारिश होने की बात बताई गई है.
दरअसल IMD ने एक और पोस्ट में लिखा कि, महाराष्ट्र, राजस्थान व मध्य प्रदेश में गरज होने के साथ मध्यम बारिश, तेज हवाएं, ओलावृष्टि लगातार जारी है. जबकि कुछ समय पहले सैटेलाइट इमेजरी में गुजरात राज्य व दक्षिण राजस्थान में साफ आसमान दिखाई दे रहा है. साथ ही मध्य प्रदेश में मध्यम बादल एवं उत्तर मध्य महाराष्ट्र व हिमाचल प्रदेश में तीव्र बादल बने दिखाई देंगे.
वहीं मुंबई क्षेत्र के लिए मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि, यहां के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश के साथ तूफान आने की संभावना है. जबकि पालघर, धुले व नंदुरबार जिलों में भारी बारिश की बात बताई गई है. इसके बावजूद अहमदनगर, नासिक, जलगांव, सिंधुदुर्ग, रत्नागिरी, रायगढ़, मुंबई, ठाणे एवं पुणे जिलों में बिजली गिरने के साथ आंधी की आशंका है.