Weather Update: बीते कुछ दिनों से लगातार गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और आने वाले दिनों में इसके अधिक बढ़ने के आसार हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिन भीषण गर्मी भरे रहने वाले हैं। दिल्ली पंजाब और हरियाणा में तापमान 40 से 45 के पास पहुँच सकता है। बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, आंध्र प्रदेश जैसे राज्य पहले से ही गर्मी की मार झेल रहे हैं। गर्मी का ये सितम अभी आगे भी जारी रहेगा। जब तक इन क्षेत्रों में मानसून नहीं पहुंचता तब तक गर्मी प्रभावित राज्यों में रहने वाले लोगों को कड़ी सावधानियां बरतनी चाहिए।
हीटवेव का सितम
बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा जैसे राज्यों में हीटवेव की वजह से बाहर निकलना दूभर हो रहा है। आने वाले पांच दिनों में इन हिस्सों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है। एक तरफ चिलचिलाती धूप और दूसरी तरफ हीटवेव लोगों को दोगुना परेशान कर रहे हैं।
मानसून आने के बाद मिलेगी राहत
हीट वेव और तपती धूप से तभी राहत मिल सकती है जब मानसून अपनी झमाझम बारिश से धरती की प्यास बुझाएगा। हालांकि अभी मानसून आने में एक हफ्ते से ज्यादा का समय लग सकता है और तब तक राहत मिलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में आवश्यक है की लोग सावधानियां बरतें और अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें। अधिक से अधिक तरल पदार्थों का प्रयोग करें और शरीर को ढक कर रखें।