Punjab News: आज से शुरू होगी मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना, करीब 50 हज़ार लोग करेंगे यात्रा

Punjab News: दिल्ली के अब पंजाब में भी आप सरकार की ओर से मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना की शुरुआत की जा रही है.

Date Updated
फॉलो करें:

Punjab News: गुरु नानक देव प्रकाश पर्व से पंजाब में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत होने जा रही है. बता दें कि इससे पहले दिल्ली में भी इस तरह की यात्रा की शुरुवात की गयी थी. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत सरकार की तरफ से श्रद्धालुओं को भेजने से लेकर वापस आने तक के सारे इंतजाम किए जाएंगे . इसके लिए बसों का इंतजाम पंजाब रोडवेज करेगी. वहीं ट्रेनों के लिए IRCTC से सहायता ली जा रही है. इतना ही नहीं, इस योजना के तहत यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को एसी धर्मशालाओं में ठहराया जाएगा. इसके साथ ही उनके खाने-पीने  की व्यवस्था भी सरकार की तरफ से की जाएगी . 

बता दें कि इस यात्रा की शुरुआत के मौके पर अमृतसर की गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम रखा गया है. इस कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री  अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल होने वाले थे. लेकिन, धुरी में जनसभा की वजह से अब इस यात्रा को कैबिनेट मंत्री कुलदीप धारीवाल और मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ रवाना करने वाले हैं.

करीब 50 हज़ार लोग लेंगे योजना का लाभ 

पंजाब सरकार की मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत साल भर में करीब 50 हज़ार लोगों को इसका फायदा मिलेगा. इसके लिए सरकार की ओर से एक कमिटी बनायीं गयी है. इस योजना का लाभ लेने के लिए लोगों को एक फॉर्म भर कर अपने क्षेत्र के विधायक से साइन और मोहर लगवानी होगी. इसके बाद फॉर्म को जिले के DC कार्यालय में जमा करना होगा. इसके बाद सरकार आये हुए फॉर्म्स में से यात्रियों की लिस्ट तैयार करेगी. 


धार्मिक स्थलों की करवाई जाएगी यात्रा 

पंजाब में गुरु नानक देव की जयंती से शुरू हो रहे मुख्यमंत्री तीर्थयोजना के तहत हिन्दू-सिख धार्मिक स्थलों की यात्रा कराएगी जायेगी. इन धार्मिक स्थलों में श्री हजूर साहिब, श्री पटना साहिब, मथुरा, वृंदावन, वाराणसी की यात्रा ट्रेनों के माध्यम से करवाई जाएगी. इसके अलावा बसों के माध्यम से अमृतसर साहिब,श्री आनंदपुर साहिब, तलवंडी साबो, नैना देवी, माता ज्वाला जी, चिंतपूर्णी देवी, माता वैष्णो देवी, खाटू श्याम धाम, सालासर बालाजी धाम शामिल है.