बिहार बोर्ड 12 वीं के नतीजे कब होंगे जारी? कैसे चेक करें रिजल्ट? यहां देखें डिटेल्स

Bihar Board 12th Results: बीएसईबी कक्षा 12 की परीक्षाएं 1 फरवरी से 15 फरवरी 2025 तक आयोजित की गई थी. जिसमें बिहार के 1,677 स्कूल और कॉलेजों को केंद्र बनाया गया था. इस परीक्षा में कुल 12,92,313 उम्मीदवार शामिल हुए थे. किसी भी वक्त इसके नतीजे जारी किए जा सकते हैं.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

BSEB Class 12 Results: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानी B.S.E.B जल्द ही कक्षा 12 के परिक्षा परिणाम घोषित करने वाली है. जिसके कारण इस परीक्षा के लिए पंजीकृत लगभग 13 लाख छात्रों में उत्सुकता बढ़ती नजर आ रही है. मिल रही जानकारी के मुताबिक बिहार बोर्ड के 12वीं के नतीजे  21 मार्च से 27 मार्च 2025 के बीच कभी भी घोषित किए जा सकते हैं. 

बिहार बोर्ड के छात्र नतीजे आने के बाद अपने स्कोर बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट bsebinter.org और results.biharboardonline.com पर देख सकते हैं. उम्मीद की जा रही है कि परीक्षा के नतीजे किसी भी वक्त जारी किए जा सकते हैं.

कब जारी होंगे नतीजे?

बीएसईबी कक्षा 12 की परीक्षाएं 1 फरवरी से 15 फरवरी 2025 तक आयोजित की गई थी. जिसमें बिहार के 1,677 स्कूल और कॉलेजों को केंद्र बनाया गया था. इस परीक्षा में कुल 12,92,313 उम्मीदवार शामिल हुए थे. बोर्ड द्वारा परीक्षा दो शिफ्टों में ली गई थी. जिसमें एक परीक्षा सुबह 9:30 बजे और दूसरा शिफ्ट दोपहर 2:00 बजे से आयोजित हुई थी. दोनों शिफ्ट के बीच 15 मिनट का कूल-ऑफ पीरियड दिया गया था. मिल रही जानकारी के मुताबिक परिणाम जारी होने के साथ ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी होगी, जिसमें बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर पासिंग प्रतिशत, टॉपर्स और पुनर्मूल्यांकन विकल्पों के बारे में जानकारी देंगे. हालांकि अब तक के नियमों के मुताबिक परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को थ्योरी विषयों में 33% और प्रैक्टिकल परीक्षाओं में 40% अंक प्राप्त करने होंगे.

ऐसे चेक करें अपना रिज्लट 

  • अपने परीक्षा परिणाम को देखने के लिए सबसे पहले आप  B.S.E.B की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
  • यहां पहुंच कर आप इंटर (कक्षा 12) परिणाम के लिंक पर क्लिक करें.
  • यहां आप अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
  • जानकारी भरने के बाद आप अपने सबमिट आइकॉन पर क्लिक करें. 
  • जिसके बाद आपके नतीजे स्क्रीन पर नजर आएंगे, यहां से आप इसे डाउनलड कर प्रिंट निकाल सकते हैं. 
Tags :