Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा विवादों में घिरती जा रही है. राहुल गांधी ने अमेरिका में रेबर्न हाउस ऑफिस बिल्डिंग में कई अमेरिकी सांसदों से मुलाकात की. मगर सबसे ज्यादा ध्यान बैठक में शामिल इल्हान उमर ने खींचा. दरअसल, इल्हान उमर का भारत विरोधी रुख की वजह से जाना जाता है. कई मुद्दों पर इल्हान ने पाकिस्तान का खुलकर समर्थन किया. वहीं भारत की कई बार आलोचना कर चुकी हैं.
राहुल गांधी की बैठक की मेजबानी कांग्रेसी ब्रैडली जेम्स शेरमेन ने की. बैठक में अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य जोनाथन जैक्सन, रो खन्ना, राजा कृष्णमूर्ति, बारबरा ली, श्री थानेदार, जीसस जी. चुय गार्सिया, इल्हान उमर, हैंक जॉनसन और जान शाकोवस्की शामिल थे. बता दें कि राहुल गांधी तीन दिवसीय यात्रा पर रविवार को अमेरिका पहुंचे थे.
इल्हान उमर के साथ राहुल गांधी की मुलाकात पर भाजपा ने हमला बोला है. भाजपा के आईटी सेल प्रभारी अमित मालवीय ने कहा, "विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अमेरिका में इल्हान उमर से मुलाकात की, जो पाकिस्तान प्रायोजित भारत विरोधी आवाज है. एक कट्टरपंथी इस्लामवादी और स्वतंत्र कश्मीर की पैरोकार हैं. यहां तक कि पाकिस्तानी नेता भी ऐसे उग्र तत्वों के साथ देखे जाने को लेकर अधिक सतर्क होंगे. कांग्रेस अब खुलेआम भारत के खिलाफ काम कर रही है"
अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की सदस्य इल्हान उमर को भारत विरोधी माना जाता है. वे कई मुद्दों पर भारत का खुलकर विरोध कर चुकी हैं. यहां तक इमरान खान के कार्यकाल में इल्हान उमर ने गुलाम कश्मीर की यात्रा की थी. भारत ने उनकी यात्रा पर कड़ी आपत्ति जताई थी. बाद में इल्हान की गुलाम कश्मीर यात्रा से अमेरिका ने किनारा कर लिया था. इल्हान उमर का जन्म 4 अक्टूबर 1982 को सोमालिया के मोगादिशु में हुआ था. वे मिनसोटा से सांसद हैं.
अफ्रीकी मूल की अमेरिकी अश्वेत महिला इल्हान उमर ने भारत में धार्मिक आजादी पर सवाल उठाए थे. वे भारत के खिलाफ अमेरिकी संसद में एक प्रस्ताव भी पेश कर चुकी हैं. प्रस्ताव में उन्होंने भारत को धार्मिक स्वंतत्रता की चिंताजनक स्थिति वाला देश नॉमिनेट करने की मांग की थी. अमेरिकी संसद में पीएम मोदी के भाषण का भी इल्हान ने बहिष्कार किया था.