MP CM: कौन हैं मोहन यादव? जिन्हें बनाया गया मध्य प्रदेश का नया सीएम

MP CM: तीन राज्यों में बीजेपी की जीत के बाद पार्टी में मुख्यमंत्री पद के लिए नामों को लेकर हलचल देखी जा रही है. इसी बीच बीजेपी ने मध्य प्रदेश के लिए नए मुख्यमंत्री की घोषणा की है. बता दें, कि राज्य के अगले मोहन यादव होंगे.

Date Updated
फॉलो करें:

हाइलाइट्स

  • कौन हैं मोहन यादव?
  • जिन्हें बनाया गया मध्य प्रदेश का नया सीएम

MP CM: देश में हाल ही में 5 राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के विधानसभा चुनावों के परिणाम घोषित किए गए थे. जिसमें भाजपा ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में शानदार जीत हासिल की. तीन राज्यों में बीजेपी की जीत के बाद पार्टी में मुख्यमंत्री पद के लिए नामों को लेकर हलचल देखी जा रही है. इसी बीच बीजेपी ने मध्य प्रदेश के लिए नए मुख्यमंत्री की घोषणा की है. बता दें, कि राज्य के अगले सीएम डॉ. मोहन यादव होंगे. इसका फैसला पार्टी द्वारा आयोजित की गई विधायक दल की बैठक में लिया गया. 

कौन हैं मोहन यादव?

मध्यप्रदेश के लिए नियुक्त किए गए नए सीएम मोहन यादव शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री थे. साथ ही यादव एमपी कुश्ती एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष हैं. उनके पास मध्य प्रदेश ओलम्पिक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष पद की भी कमान है. वहीं हाल ही में हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में वह  उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट से विधायक निर्वाचित हुए हैं. उन्होंने इस चुनाव में अपने प्रतिद्वदी को 13 हजार से अधिक वोटों से मात दी. इसी के साथ वह तीसरी बार विधायकी का चुनाव जीते हैं. यादव को मध्य प्रदेश में मंत्री पद पर पहुंचने के लिए 41 वर्षों का समय लगा है.

2013 में बने पहली बार विधायक 

मोहन यादव पहली बार 2013 में उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट विधायक बने थे. 2018 में फिर पार्टी ने उन पर भरोसा किया और वह चुनाव जीतने में सफल रहे. वहीं 2020 में जब बीजेपी की मध्य प्रदेश में सरकार बनी तो यादव को कैबिनेट मंत्री का पद मिला था. 

मोहन यादव का राजनीतिक करियर 

मोहन यादव के राजनीतिक सफर की शुरुआत माधव विज्ञान महाविद्यालय उज्जैन से छात्र राजनीति से हुई थी. 1982 में वे इस कॉलेज से छात्रसंघ के सह-सचिव और 1984 में  छात्रसंघ के अध्यक्ष रह चुके हैं. वहीं यादव ने 1984 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उज्जैन के नगर मंत्री और 1986 में विभाग प्रमुख की भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.

यादव वर्ष 1988 में वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मध्यप्रदेश के प्रदेश सहमंत्री और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी रह चुके हैं. साथ ही वह 1989-90 में परिषद की प्रदेश इकाई के प्रदेश मंत्री और 1991-92 में परिषद के राष्ट्रीय मंत्री रह चुके हैं. 1993-95 में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, उज्जैन नगर के सह खंड कार्यवाह, सायं भाग नगर कार्यवाह और 1996 में खण्ड कार्यवाह और नगर कार्यवाह रहे चुके हैं.

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!