Sagar Adani: भारत के बड़े कारोबारी गौतम अडानी इन दिनों विवादों में घिर गए हैं. उनपर अमेरिका के अभियोग ने रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के कई आरोप लगाए हैं. उनके साथ-साथ इस लिस्ट में 8 लोगों का भी नाम शामिल है. जिनमें एक नाम गौतम अडानी के भतीजे सागर अडानी का भी है.
अमेरिकी अधिकारियों ने यह दावा किया है कि गौतम अडानी और उनके इस 8 लोगों के ग्रुप ने भारतीय अधिकारियों को लगभग 265 मिलियन डॉलर की रिश्वत दी है. हालांकि उनके अडानी समूह की ओर से इस आरोप को पूरी तरह निराधार बताया गया है. हालांकि इस खबर के सामने आते ही मार्केट में उनके शेयर काफी तेजी से नीचे चले गए.
अडानी समुदाय लगातार समस्याओं से घिरा है. पिछेल साल अडानी ग्रुप पर भारत की ओर से भी यह आरोप लगाया गया था कि उन्होंने करोड़ो रुपये की धोखाधड़ी की है. इस खबर के सामने आते ही उनके शेयर धड़ाम से नीचे गिर गए थे. जिसके बाद इसे वापस ऊपर आने में एक साल का समय लग गया था. जैसे ही एक बार फिर मार्केट में अडानी ग्रुप नजर आने लगी थी वैसे ही एक बार फिर अडानी समुदाय पर गंभीर आरोप लग गए. हालांकि उनकी ओर से इस मामले पर सफाई देते हुए कहा गया कि इस मामले में सभी संभावित कानूनी उपाय अपनाया जाएगा.
सागर अडानी की बात करें तो ये गौतम अडानी के बड़े भाई राजेश अडानी के बेटे हैं. राजेश अडानी भी शुरुआत से ही इस समूह का हिस्सा रहे हैं. वहीं सागर अडानी अडानी ग्रीन एनर्जी में कार्यकारी निदेशक हैं. इसी कंपनी में सागर के पिता भी निदेशक पद पर हैं. सागर ने अपनी पढ़ाई ब्राउन यूनिवर्सिटी यूएसए से की है. अर्थशास्त्र में डिग्री लेने के बाद उन्होंने 2015 में वो अडानी समूह का हिस्सा बने थे. उन्हें इस समूह में ग्रीन एनर्जी के विस्तार के लिए पहचाना जाता है.
कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सागर संगठन के रणनीतिक, वित्तीय और संरचनात्मक विकास को संभालते हैं. इतना ही नहीं एक रिपोर्ट में सागर अडानी को चार संभावित उत्तराधिकारियों में एक बताया जाता है. उनपर आरोप है कि उन्होंने एक सौर ऊर्जा परियोजना को सुरक्षित करने के लिए एक योजना बनाने और 750 मिलियन के बॉन्ड की पेशकश के दौरान निवेशकों को गुमराह किया. इससे उन्होंने अमेरिकी इंवेस्टर से लगभग 175 मिलियन जुटाए थे.