Election Result 2024: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के आज नतीजे आने है. इसके अलावा अन्य राज्यों के उपचुनाव के भी नतीजे जारी किए जाएंगे. महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन सत्ता मे बरकरार रहने की कोशिश करेगी. वहीं विपक्षी महा विकास अघाड़ी वापसी करने की पूरी कोशिश करेगी. झारखंड की बात करें तो भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन राज्य में जीत के लिए पूरी लड़ाई लड़ेगी. वहीं सत्तारूढ़ मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाला गठबंधन वापसी की उम्मीद में है.
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान डाले गए थे. जिसमें 66.05 प्रतिशत वोटिंग की गई. इससे पहले राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में 61 प्रतिशत मतदान डाले गए थे. मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस चोकलिंगम ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि भारत के चुनाव आयोग ने इस बार महाराष्ट्र के लिए बहुत ध्यान और समय दिया.इसका परिणाम यह हुआ कि संसदीय चुनाव और वर्तमान चुनाव के बीच मतदाता सूची में भी बड़ी संख्या में नाम जुड़ गए.
महायुति गठबंधन में भाजपा 148 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं एकनाथ शिंदे की शिवसेना 80 और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी 52 सीटों पर चुनाव लड़ रही है . इसके अलावा अन्य 6 सीटों पर भी महायुति के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं अगर हम महा विकास अघाड़ी की बात करें तो कांग्रेस 102 सीटों पर, शिवसेना 96 सीटों पर और एनसीपी 86 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इसके अलावा दो सीटों पर समाजवादी पार्टी और दो सीटों पर छोटे एमवीए सहयोगी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. अभी तक सामने आ रहे एग्जिट पोल ने महायुति की जीत की भविष्यवाणी की है. हालांकि कुछ पोल ने दोनों गठबंधनों में कांटे की टक्कर बताई है.
अगर पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो 2019 के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 105 सीटें जीतीं और अविभाजित शिवसेना ने 56 सीटें जीतीं थी. हालांकि बाद में उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने रोटेशनल मुख्यमंत्री के मुद्दे पर एनडीए से नाता तोड़ लिया. शिवसेना ने अविभाजित एनसीपी के साथ हाथ मिलाया जिसने 54 सीटें जीतीं और कांग्रेस ने 44 विधायकों के साथ मिलकर उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महा विकास अघाड़ी गठबंधन सरकार बनाई. हालांकि इसके बाद एकनाथ शिंदे ने 39 अन्य विधायकों के साथ विद्रोह कर दिया. जिससे एमवीए सरकार अल्पमत में आ गई. ठाकरे ने विश्वास मत से पहले इस्तीफा दे दिया और शिंदे ने 30 जून 2022 को सीएम के रूप में शपथ ली.
जिसके बाद फरवरी 2023 में चुनाव आयोग ने शिंदे के गुट को असली शिवसेना के रूप में मान्यता दी.एनसीपी में भी विभाजन हुआ और पिछले साल जुलाई में अजित पवार उपमुख्यमंत्री के रूप में सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल हो गए. महाराष्ट्र की राजनीति में पिछले 5 सालों में काफी उथल-पुथल देखने को मिल रहा है.
वहीं झारखंड की बात करें तो राज्य के विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग की गई. इस राज्य के गठन के बाद सबसे पहली बार 67.74 प्रतिशत मतदान डाले गए हैं. हालांकि महाराष्ट्र के साथ-साथ झारखंड में भी एग्जिट पोल ने भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन की जीत की भविष्यवाणई की है. हालांकि कुछ पोल के मुताबिक जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन राज्य में सरकार बनाती नजर आ रही है. चुनाव प्रचार के दौरान दोनों गठबंधनों ने इस बार आदिवासी वोटरों पर ज्यादा फोकस किया है.