बिहार, यूपी, पंजाब समेत 14 राज्यों में किसकी होगी जीत, कौन होगा चारों खाने चित

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों के साथ 14 राज्यों के उपचुनाव के भी नतीजे जारी किए जाएंगे. इसके अलावा 2 लोकसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव का भी रिजल्ट थोड़े देर में सबके सामने आने वाला है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

By Election 2024: देश के दो राज्यों में विधानसभा चुनाव हुआ. जिसके नतीजे आज जारी किए जाएंगे. महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों के साथ आज 14 राज्यों में 48 विधानसभा सीट और 2 लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के भी नतीजे जारी किए जाएंगे. इन सीटों पर 20 नवंबर को मतदान हुए थे. हालांकि झारखंड विधानसभा चुनाव दो चरणो में हुआ. पहला चरण 13 नवंबर और दूसरा 20 नवंबर को हुआ था. 

देश के कई सीटों पर उपचुनाव इसलिए हुआ क्योंकि कुछ विधायक सांसद बन गए. वहीं कुछ सीटें विधायकों के निधन के बाद खाली हुईं और कुछ अन्य कारणों की वजह से सीटें खाली पड़ी थी. इन चुनावों को आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों से पहले विभिन्न राजनीतिक दलों के लिए शक्ति परीक्षण माना जा रहा है .

उपचुनाव तय करेगा विधानसभा का रुख

उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ. जिनमें करहल, सीसामऊ, कटेहरी, कुंदरकी और गाजियाबाद प्रमुख हैं. सीसामऊ सीट सबसे चर्चित रही, जहां सपा विधायक इरफान सोलंकी की अयोग्यता के बाद यह सीट खाली हुई. इस सीट पर भाजपा, सपा, कांग्रेस और आरएलडी के बीच सीधा मुकाबला है. बसपा और आजाद समाज पार्टी का भी प्रभाव देखा जा रहा है.  

पंजाब के चार विधानसभा सीटों गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और बरनाला पर मतदान हुआ. यहां आम आदमी पार्टी (AAP), कांग्रेस और भाजपा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. गिद्दड़बाहा और चब्बेवाल में सत्तारूढ़ दलों के बीच कड़ी टक्कर देखी गई.  

केरल में पलक्कड़, चेलक्करा और 1 लोकसभा सीट वायनाड पर उपचुनाव हुआ. वायनाड सीट राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी. कांग्रेस-यूडीएफ और माकपा-एलडीएफ के बीच यहां सीधा मुकाबला है, जबकि भाजपा भी मैदान में है.  

बद्रीनाथ और मंगलौर में उपचुनाव हुआ. बद्रीनाथ सीट कांग्रेस विधायक के भाजपा में शामिल होने से खाली हुई, जबकि मंगलौर सीट विधायक के निधन के कारण. यहां भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है.  

महाराष्ट्र के नांदेड़ लोकसभा सीट कांग्रेस सांसद वसंतराव चव्हाण के निधन से खाली हुई. भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है.  

इन राज्यों में भी उपचुनाव  

असम में 5 विधानसभा सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला.मेघालय में गम्बेग्रे (ST) सीट चर्चित रही, जहां एनपीपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है. सिक्किम में मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी के इस्तीफे के बाद सोरेंग-चकुंग और नामची-सिंगिथांग सीटों पर चुनाव हुआ. वहीं मध्य प्रदेश में बुधनी और विजयपुर सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला. छत्तीसगढ़ में रायपुर दक्षिण में भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने हैं.

इसके अलावा कर्नाटक में चन्नपटना, शिगगांव और संदूर में त्रिकोणीय मुकाबला रहा. वहीं पश्चिम बंगाल में 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ. जहां तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर. बिहार में एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला. कुछ सीटों पर AIMIM और जनसुराज का प्रभाव भी देखा गया.  
 

Tags :