Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई हैरान कर देने वाला वीडियो आपको चौंका देता है. क्या ऐसा सच में हो सकता है? इस बीच इंटरनेट पर एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आपको गुस्सा भी आएगा और दया भी. वायरल हो रहा वीडियो गुजरात के गांधीनगर का है. जिसमें एक कार के बोनट पर एक महिला को लटका हुआ देखा जा सकता है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है.
मामला यह है कि गुजरात के गांधीनगर में एक महिला ने अपने पति को महात्मा मंदिर के पास एक कार में दूसरी महिला के साथ रंगरलिया मनाते रंगे हाथों पकड़ लिया. अपने पति की बेवफाई का पता चलने पर, व्याकुल महिला ने उसका विरोध किया और कार का दरवाजा खोलने की मांग की. जब उसने मना कर दिया, तो उसने गाड़ी पर पत्थर फेंका और फिर हिम्मत करके उसके बोनट पर बैठकर उसका रास्ता रोक दिया. लेकिन महिला के गुस्साए पति ने कार की स्पीड बढ़ा दी, जिससे महिला कार के बोनट पर लटकी रही.
गुजरात के गांधीनगर में पति, पत्नी और वो का किस्सा. पति ने चढ़ा दी पत्नी पर कार. पत्नी कार रोकने के लिए बोनट पर चढ़ गई. पति घसीटता रहा. गांधीनगर के महात्मा मंदिर के पास की है घटना. #Gujarat #Gandhinagar #ViralVideo #IndiaDailyLive @GujaratPolice pic.twitter.com/ZIHVWG9mBD
— India Daily Live (@IndiaDLive) June 16, 2024
इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कई यूजर्स के कमेंट्स सामने आए हैं. लोगों के बीच गुस्सा देखने को मिल रहा है. कथित तौर पर परेशान करने वाले फुटेज पर सार्वजनिक आक्रोश के बाद पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.