मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बनेंगे देश के अगले प्रधानमंत्री? खुद बताया क्या है प्लानिंग

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ क्या देश के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे. इस बात का जवाब खुद सीएम योगी ने दी है. उन्होंने बताया है कि वो यूपी की कमान संभालने के बाद अपने आगे के जीवन में क्या करने वाले हैं.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित रिटायरमेंट को लेकर चल बहस के बीच मंगलवार को अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के बारे में खुलकर बात की है. सीएम योगी से जब सवाल किया गया कि क्या वो खुद को अगले प्रधानमंत्री के रूप में देखते हैं? तब उन्होंने अपने जवाब से सबको चौंका दिया. 

सीएम योगी ने पीटीआई से बात करते हुए कई मुद्दों पर अपनी बात रखी है. उन्होंने अपने आप को पीएम बनने के सवाल पर जवाब दिया कि वह राजनीति को अपना पूर्णकालिक काम नहीं मानते हैं. उन्होंने कहा कि देखिए मैं राज्य का मुख्यमंत्री हूं, पार्टी ने मुझे उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए यहां रखा है. राजनीति मेरे लिए पूर्णकालिक काम नहीं है. फिलहाल मैं यहां काम कर रहा हूं, लेकिन असल में मैं एक योगी हूं. 

आंतरिक कलह पर दिया जवाब

यूपी सीएम ने अपने बयान से अपने समर्थकों को चौंका दिया है. अपने भविष्य की राजनीतिक संभावनाओं को खुला रखते हुए उन्होंने कहा कि जब तक हम यहां हैं, हम काम कर रहे हैं. इसकी भी एक समय सीमा होगी. वहीं पार्टी के आंतरिक कलह पर किए गए सवाल पर उन्होंने इसे सिरे से नकार दिया. उन्होंने भाजपा आलाकमान के साथ संभावित मतभेदों को गलत बताया.

इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि मतभेदों का सवाल कहां से आता है? आखिरकार, मैं पार्टी की वजह से यहां बैठा हूं. अगर केंद्रीय नेताओं के साथ मेरे मतभेद हैं तो क्या मैं यहां बैठा रहूंगा? उन्होंने कहा कि चुनाव टिकटों का वितरण पार्टी के संसदीय बोर्ड द्वारा किया जाता है. सभी मामलों पर संसदीय बोर्ड में चर्चा की जाती है. बोलने के लिए ऐसे ही कोई भी कुछ भी कह सकता है.

पीएम मोदी के रिटायरमेंट की बहस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद पीएम फेस की लिस्ट में सबसे ऊपर नाम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आता है. हालांकि उन्होंने खुद को पीएम पद की रेस से अभी के लिए साइड कर दिया. हालांकि शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय सिंह ने एक दिन पहले पीएम मोदी के महाराष्ट्र दौरे पर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि आरएसएस चाहता है कि पीएम मोदी पद छोड़ दें. जल्द ही पीएम मोदी अपने पद से रिटायरमेंट लेने वाले हैं. उन्होंने दावा किया था कि पीएम मोदी नागपुर में आरएसएस के मुख्यालय में अगले प्रधानमंत्री के नाम की चर्चा के लिए पहुंचे थे. हालांकि बीजेपी ने इस बात को सिरे से नकारा है. 

Tags :