Punjab News: पंजाब के नए चीफ सेक्रेटरी अनुराग वर्मा रविवार को शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां पहुंचे. पद संभालने के बाद उन्होंने शहीद को भगत सिंह की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए. उन्होंने हर काम को भगत सिंह के आदर्श के अनुसार शुरू करने की बात कही.
पंजाब के मुख्य सचिव अनुराग वर्मा ने रविवार को कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के दूरदर्शी नेतृत्व में शहीद-ए-आज़म भगत सिंह के सपनों को साकार करने के लिए हर संभव प्रयत्न किये जाएंगे. उन्होंने कहा कि धन्य है यह धरती जिसने शहीद-ए- आज़म सरदार भगत सिंह जैसे महान योद्धाओं को जन्म दिया. वर्मा ने कहा कि वह खुशकिस्मत हैं कि उनको इस पवित्र धरती पर जाकर श्रद्धांजलि भेंट करने का मौका प्राप्त हुआ है, जिन्होंने अपनी जान की बाज़ी लगाकर राष्ट्रीय आज़ादी संघर्ष में महान गाथा लिखी.
वर्मा ने कहा कि वह राज्य सरकार की जन हितैषी और विकास समर्थकी नीतियों को उचित ढंग के साथ लागू करके शहीद-ए-आज़म भगत सिंह के सपनों को साकार करने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि चाहे महान शहीद के बहुत से सपने पूरे हो चुके हैं परन्तु अभी भी कई सपने बाकाया हैं, जो जल्द ही साकार कर दिए जाएंगे.
मुख्य सचिव ने कहा, शहीद भगत सिंह की कम उम्र हुई शहादत ने नौजवानों को राष्ट्रीय आज़ादी संघर्ष में शामिल होने के लिए प्रेरित किया है, जिससे देश आज़ाद फिजा में सांस लेने के योग्य बन सका है. उन्होंने कहा कि शहीद-ए-आज़म लाखों नौजवानों के लिए देश की निःस्वार्थ सर्विस करने के लिए प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे. वर्मा ने यह भी कहा कि विकसित और खुशहाल भारत की सृजना करने के लिए राज्य के नौजवानों को शहीद के नक्शे-कदमों पर चलने की ज़रूरत है.