MS Dhoni in IPL 2025: भारत में त्योहार की तरह एंजॉय किए जाने वाला खेल का सीजन शुरू होने वाला है. देश में 22 मार्च इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL शुरू होने वाला है. इसी के साथ सभी क्रिकेट फैंस फिर से अपने पसंदीदा टीम और खिलाड़ी को सपोर्ट करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी के अच्छे दोस्त ने रॉबिन उथप्पा ने पूर्व सीएसके के कप्तान को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने फैंस के चेहरे पर यह कहकर खुशी ला दी है कि धोनी अभी अगले चार सीजन में नजर आने वाले हैं.
IPL में हर टीम का अपना महत्व और अपने फैंस हैं. लेकिन स्टेडियम में पीली जर्सी का अलग ही माहौल देखने को मिलता है. लोग इस टीम को और इसके पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को काफी पसंद करते हैं. हालांकि पिछले दो सीजन से कहा जा रहा है कि वो जल्द ही आईपीएल छोड़ने वाले हैं. यह बात लोगों को और भी ज्यादा सच तब लगने लगा जब पिछले सीजन में महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी छोड़ दी और ऋतुराज गायकवाड़ को टीम की कमान सौंपी गई. हालांकि अब पूर्व भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल में खेलने को लेकर बड़ी बात सामने आई है. जिसके बारे में खुद उनके काफी अच्छे दोस्त रॉबिन उथप्पा ने कहा है. उन्होंने कहा कि धोनी अभी अगले चार आईपीएल सीजन में नजर आने वाले हैं.
रॉबिन उथप्पा ने जियोहॉटस्टार पर बात करते हुए कहा कि अगर आपमें कुछ करने का जुनून हो और आप आगे बढ़ना चाहते हैं तो आपको दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती है. उन्होंने आगे कहा कि अगर महेंद्र सिंह धोनी इस आईपीएल सीजन के बाद अपने IPL करियर से संन्यास ले लेते हैं तो इसमें कोई भी हैरानी नहीं होगी. हालांकि मैं बता दूं कि अगर वो अगर अगले चार सीजन में अभी और खेलने का निर्णय लेते हैं तो इस बात और भी ज्यादा हैरानी नहीं होगी. धोनी आईपीएल के 18 वें सीजन की तैयारी में जुट गए हैं. सोशल मीडिया पर उनके प्रैक्टिस का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो नेट प्रैक्टिस के दौरान मथीशा पथिराना के खिलाफ नेट्स में बड़े शॉट्स लगाते नजर आ रहे हैं.