बिहार में तेजस्वी यादव होंगे इंडिया गठबंधन के सीएम फेस? नाम फाइनल करने के लिए बैठक जारी

आरजेडी के ओर से इस बैठक में पार्टी के बड़े नेता तेजस्वी यादव, सांसद मनोज झा और संजय यादव बैठक समेत कई अन्य शामिल होंगे. वहीं कांग्रेस की तरफ से पार्टी का प्रतिनिधत्व बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम करेंगे.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Tejashwi Yadav:  बिहार विधानसभा चुनाव में महज कुछ महीने का समय बचा है, ऐसे में राज्य में तैयारी तेज हो गई है. ऐसे में राज्य में दोनों गठबंधन अब धीरे-धीरे एक्टिव होती नजर आ रही है. कुछ दिनों पहले आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव दिल्ली दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के साथ बैठक की थी. 

तेजस्वी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और नेता राहुल गांधी के साथ बैठक की थी. जिसके बाद बताया गया था कि 17 अप्रैल को बिहार की राजधानी पटना में इंडिया गठबंधन की बैठक होने वाली है. इस दौरान चुनाव से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात होने की उम्मीद जताई थी. 

आज के बैठक में कौन होंगे शामिल?

आरजेडी के ओर से इस बैठक में पार्टी के बड़े नेता तेजस्वी यादव, सांसद मनोज झा और संजय यादव बैठक समेत कई अन्य शामिल होंगे. वहीं कांग्रेस की तरफ से पार्टी का प्रतिनिधत्व बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम करेंगे. इनके अलावा वाम दलों की ओर से भाकपा (माले), भाकपा और माकपा की राज्य इकाइयों के प्रमुख नेता हिस्सा लेंगे. इसके अलावा वीआईपी के मुकेश सहनी और राष्ट्रीय प्रवक्ता देवज्योति भी चर्चा में हिस्सा लेंगे. सूत्रों के मुताबिक आगामी चुनाव में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाने पर गठबंधन में सहमति बन सकती है. साथ ही सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा होने की उम्मीद है. 

चुनाव आयोग की भी तैयारी शुरू

सीएम नीतीश कुमार का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो जाएगा. नतीजतन, चुनाव आयोग को इस तिथि से पहले विधानसभा चुनाव कराने और संपन्न कराने होंगे. इसी उम्मीद में आयोग ने बूथ स्तर पर काम करने वाले कर्मचारियों को प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया है. राजनीतिक दलों ने भी अपने-अपने अभियान और रणनीति शुरू कर दी है. सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन के एक बार फिर नीतीश कुमार को अपना चेहरा बनाकर चुनाव लड़ने की उम्मीद है. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पुष्टि की है कि नीतीश बिहार में एनडीए का नेतृत्व करना जारी रखेंगे. हालांकि विपक्ष नीतीश के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताता रहता है. जिससे अटकलें लगाई जा रही हैं कि महाराष्ट्र में चुनाव के बाद के घटनाक्रमों की तरह ही भाजपा नतीजों के बाद मुख्यमंत्री पद पर नज़र रख सकती है.

Tags :