Parliament Winter Session 2024: संसद में आज यानी 25 नवंबर से शीतकालीन सत्र शुरू होने वाला है. आज से शुरू हुआ शीतकालीन सत्र अगले 20 दिसंबरत तक चलेगा. जिसके दौरान देश के कई प्रमुख मु्द्दे पर बहस होगी. शीतकालीन सत्र के दौरान वक्फ अधिनियम सहित 16 विधेयकों को पेश करने के लिए सूचीबद्ध किया गया है.
विपक्षी पार्टियां शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार को कई मुद्दे पर घेरने की तैयारी में है. इंडिया गठबंधन के नेताओं ने आज यानी सोमवार को बैठक बुलाई है. यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के कार्यालय में सुबह 10 बजे बुलाई गई है. इस बैठक में शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार को कैसे घेरना है, इसपर रणनीति तैयार की जाएगी.
शीतकालीन सत्र के शुरू होने से पहले दो राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे आएं हैं. महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली महायुति गठबंधन ने जीत हासिल की है. वहीं झारखंड चुनाव में इंडिया गठबंधन ने जीत हासिल की है. हालांकि महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे थोड़े चौकाने वाले थे. विधानसभा में जहां महायुति को जीत मिली. वहीं राज्य के दो लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस को जीत हासिल की है. विधानसभा चुनावों में दोनों गठबंधनों ने एक-एक जीत हासिल की है. जिसकी वजह से दोनों पार्टियों के हौसले इस समय और भी बुलंद होंगे.ऐसे में यह देखने वाली बात होगी कि विपक्ष द्वारा किन मुद्दों पर बात उठाई जा सकती है. वहीं सत्तारुढ़ सरकार के पास इन सवालों के क्या जवाब है. जानकारी के मुताबिक विपक्षी पार्टियां शीतकालीन सत्र के दौरान वक्फ बिल, अडानी मुद्दा और मणिपुर हिंसा मामले पर सवाल उठाया जा सकता है. अब सरकार को इन सभी मुद्दों पर जवाब देना होगा.
संसद के सत्र शुरू होने से पहले केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने रविवार को दोनों सदनों के राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक की. इस दौरान विपक्षी पार्टियों ने अडानी समूह के मुद्दे पर संसद में चर्चा की अनुमित देने को कही. जिसपर सरकार के मंत्री ने साफ किया की सदन में कौन सा मामला उठाया जाएगा और कौन नहीं इसका निर्णय सभापति की सहमति से अधिकृत समितियों द्वारा की जाती है. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री ने सभी दलों को लोकसभा और राज्यसभा में सही ढंग से कामकाज करने की अपील की है. इस बार संसद में कांग्रेस पार्टी और भी ज्यादा मजबूत आने वाली है. क्योंकि शीतकालीन सत्र के दौरान कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी भी संसद में नजर आने वाली हैं. उन्होंने केरल के वायनाड लोक सभा सीट पर चार लाख वोटों से जीत हासिल की हैं.