विश्व वन्यजीव दिवस पर हाथों में कैमरा लेकर गिर राष्ट्रीय उद्यान पहुंचे PM मोदी, शेर सफारी का उठाया लुफ्त

World Wildlife Day: पीएम मोदी हमेशा से वन्य जीवों को संरक्षित करने की कोशिश में लगे रहते हैं. कुछ सालों पहले उन्होंने अपने जन्मदिन के मौके पर भारत से विलुप्त हो चुके चीते को वापस देश में बसाने की कोशिश की थी. आज विश्व वन्य जीव दिवस के खास मौके पर गुजरात के जंगल में शेर सफारी पर निकलें.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

World Wildlife Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों गुजरात के तीन दिवसीय यात्रा पर हैं. विश्व वन्य जीव दिवस के खास मौके पर उन्होंने कुछ मंत्रियों और वरिष्ठ वन विभाग के अधिकारियों के साथ गुजरात के जंगल में शेर सफारी पर निकलें. इससे पहले उन्होंने सोमनाथ में भगवान शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की थी.

पीएम मोदी हमेशा से वन्य जीवों को संरक्षित करने की कोशिश में लगे रहते हैं. कुछ सालों पहले उन्होंने अपने जन्मदिन के मौके पर भारत से विलुप्त हो चुके चीते को वापस देश में बसाने की कोशिश की थी. 

सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट

पीएम मोदी ने अपने जंगल सफारी के अनुभव को साझा करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा कि आज सुबह विश्व वन्य जीव दिवस पर मैं गिर में सफारी पर गया. जिसे राजसी एशियाई शेरों का घर बताया जाता है. गिर आने से मुझे गुजरात के सीएम के रूप में मेरे कार्यकाल के दौरान किए गए सामूहिक काम की कई यादें भी ताज़ा हो गईं . पिछले कई वर्षों में सामूहिक कोशिशों की वजह से एशियाई शेरों की आबादी लगातार बढ़ रही है . उन्होंने इसके लिए आदिवासी समूह की भी सराहना की है. 
 

जानवरों को संरक्षित करने की कोशिश

बता दें कि 20 दिसंबर 2013 को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 68वें सत्र के दौरान दुनिया के जंगली जीवों और वनस्पतियों को बचाने और जागरूकता बढ़ाने का जश्न मनाने के लिए 3 मार्च को विश्व वन्यजीव दिवस के रूप में घोषित करने का फैसला लिया था. जिसके बाद से इस दिन को पूरी दुनिया में मनाया जा रहा. पीएम मोदी देश में चीता, बाघ और शेरों की संख्या को बढ़ाने के लिए कई तरह के कार्यक्रम कर रहे हैं. जिसका असर भी दिख रहा है. 

Tags :