उत्तराखंड : भतीजी के विवाह में शामिल हुए योगी आदित्यनाथ, शनिवार को जाएंगे अपने स्कूल

पौड़ी:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अपनी भतीजी के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए उत्तराखंड के पौड़ी जिले के अपने पैतृक गांव पंचुर पहुंचे. उनके इस दौरे को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है, क्योंकि यह उनका मुख्यमंत्री बनने के बाद उत्तराखंड का पहला दौरा है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

पौड़ी:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अपनी भतीजी के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए उत्तराखंड के पौड़ी जिले के अपने पैतृक गांव पंचुर पहुंचे. उनके इस दौरे को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है, क्योंकि यह उनका मुख्यमंत्री बनने के बाद उत्तराखंड का पहला दौरा है.

विवाह समारोह से मीडिया को दूर रखा गया

योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में हुआ यह विवाह समारोह काफी निजी था, जहां मीडिया को समारोह से दूर रखा गया. हालांकि, इस दौरान उन्होंने अपने पैतृक गांव में पारिवारिक समारोह का हिस्सा बनने के साथ-साथ अपने पुराने दिनों की यादों को ताजा किया. 

शनिवार को अपने स्कूल जाएंगे योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अपने पैतृक गांव से निकटवर्ती ठांगर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय भी जाएंगे, जहां उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की थी. इस विद्यालय में योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर तैयारी जोरों पर चल रही है. विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि मुख्यमंत्री यहां बच्चों से संवाद करेंगे और उनका मार्गदर्शन करेंगे. इसके बाद योगी आदित्यनाथ कांडी स्थित 'राजकीय जूनियर हाई स्कूल' भी जाएंगे, जहां वह फिर से बच्चों से मुलाकात करेंगे. कांडी गांव योगी आदित्यनाथ के गुरु अवैद्यनाथ का गांव है, इसलिए यह दौरा और भी खास है.

योगी आदित्यनाथ के आगमन से उत्साहित स्थानीय लोग

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर पंचूर और ठांगर गांव में खासा उत्साह है. लोग अपने नेता के इस यादगार दौरे को लेकर खुशी से भरे हुए हैं. विद्यालय के प्रधानाचार्य सत्येंद्र शाह ने बताया कि स्कूल को विशेष रूप से सजाया गया है और छात्रों में अपने पूर्व छात्र के स्वागत को लेकर विशेष उत्साह है. 

योगी आदित्यनाथ का बचपन और स्कूल के दस्तावेज

विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका रजनी बहुगुणा ने बताया कि पुराने स्कूल दस्तावेजों में योगी आदित्यनाथ का नाम अजय मोहन बिष्ट के रूप में दर्ज है. उनके इस नाम के साथ विद्यालय के पुराने दस्तावेज़ों में कई महत्वपूर्ण बातें जुड़ी हुई हैं.

(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)

Tags :