इंदिरा को नहीं छोड़ा था अब तुम्हारी...धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मिली जान से मारने की धमकी

बागेश्वर धाम के पंडित बाबा धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों 9 दिवसीय पदयात्रा पर हैं. इसी बीच सिख कट्टरपंथी नेता बरजिंदर परवाना द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है. जिसमें कहा गया कि इंदिरा गांधी की तरह इन्हें भी जान से मार दिया जाएगा.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Dhirendra Krishna Shastri :  पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों हिंदू समाज के लोगों को एक जुट करने के लिए 9 दिवसीय पदयात्रा पर हैं. इसी दौरान उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है. यह धमकी पंजाब के रहने वाले सिख कट्टरपंथी नेता बरजिंदर परवाना ने दी है. जिसके बाद उनके खिलाफ पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है. 

बरजिंदर परवाना ने भरे मंच से  बागेश्वर बाबा को धमकी दी है. उन्होंने कहा कि बाबा अब आप लिख लें आज से आपकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है. आपको कोई नहीं बचा सकता है. आप जल्द ही मरने वाले हैं. परवाना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 

9 दिनों की पदयात्रा पर पंडित शास्त्री

इन दिनों पड़ोसी मुल्कों में हिंदूओं के बुरे हाल है. बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ अंत्याचार की जा रही है. वहीं पाकिस्तान में भी कुछ दिनों पहले दो हिंदू बहनों का शव पेड़ से लटका मिला था. जिसके बाद ये मामला काफी तूल पकड़ा था. वहीं भारत के हिंदुओं के बीच एकजुटता बढ़ाने के लिए बागेश्वर महाराज लगातार 9 दिनों तक पदयात्रा कर रहे हैं. वो हर एक हिंदू को एकजुट रहने की सलाह दे रहे हैं.

इसी बीच कट्टरपंथी नेता ने उन्हें धमकी दे दी है. परवाना को कहते सुना जा सकता है कि बागेश्वर धाम का एक साधु जो हरमंदिर में जाकर पूजा और अभिषेक करने की बातें कर रहा है. तो आज मैं उन्हें कह देता हूं कि आओ लेकिन याद रखना हमने इंदिरा गांधी को भी नहीं छोड़ा था. बाबा अब नोट कर ले उनकी उल्टी गिनती शुरू हो  गई है. बरजिंदर परवाना ने चुनौती देते हुए कहा कि हरमंदिर साहिब तो दूर अमृतसर आकर दिखा दें. यहीं मारे जाएंगे. 

क्या है पूरा मामला

यह पूरा विवाद मामला पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा दिए गए एक बयान से शुरु हुआ. जिसमें उन्होंने कहा था कि हरिहर मंदिर में रुद्राभिषेक होना चाहिए. यह बात 18 मार्च की है. मुरादाबाद में एक कथा करते हुए उन्होंने कहा था कि जल्द से जल्द उस मंदिर की पूजा भी शुरू होनी चाहिए. हालांकि रिपोर्ट का कहना है कि उन्होंने यह बयान संभल के हरिहर मंदिर के बारे में कहा था. लेकिन कट्टरपंथी नेता ने इसे पंजाब के गोल्डन टेंपल समझ लिया. जिसके बाद इस पूरे विवाद ने जन्म ले लिया. सिख नेता द्वारा दी गई धमकी के बाद कई नेताओं ने विरोध जताया है. साथ ही मामले को दर्ज करने की अपील की है. 

Tags :