YS Sharmila joined Congress: आंध्र प्रदेश की राजनीति से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. वाईएसआर तेलंगाना और कांग्रेस साथ आ गए हैं. दरअसल आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी की बहन वाई.एस शर्मिला ने गुरुवार को कांग्रेस में शामिल होने का एलान किया है. बता दें, शर्मिला ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सांसद राहुल गांधी की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली.
Senior leader from Andhra Pradesh YS Sharmila ji joins the INC in the presence of Congress President Shri @kharge, Shri @RahulGandhi and General Secy (Org.) Shri @kcvenugopalmp at the AICC HQ in New Delhi. pic.twitter.com/LqMvqqqwCm
— Congress (@INCIndia) January 4, 2024
वाई. एस शर्मिला कांग्रेस में शामिल
शर्मिला के कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी को आंध्र प्रदेश में मजबूती मिलेगी. वाईएस शर्मिला ने खरगे और राहुल की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता स्वीकारने के बाद कहा कि मुझे बेहद खुशी है कि वाईएसआर तेलंगाना पार्टी आज से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का हिस्सा बनने जा रही है. कांग्रेस अभी भी हमारे देश की सबसे बड़ी धर्मनिरपेक्ष पार्टी है और इसने हमेशा भारत की सच्ची संस्कृति को बरकरार रखा है और हमारे राष्ट्र की नींव का निर्माण किया है.
Watch: Senior leader from Andhra Pradesh YS Sharmila ji joins the Indian National Congress in presence of Congress President Shri Mallikarjun Kharge, Shri Rahul Gandhi & senior leaders from Andhra Pradesh. https://t.co/X8HU1yL2AH
— Congress (@INCIndia) January 4, 2024
राहुल गांधी ने देश के प्रधानमंत्री: शर्मिला
कांग्रेस की सदस्यता लेने के बाद वाईएस शर्मिला ने कहा कि मेरे पिता का सपना था कि राहुल गांधी इस देश प्रधानमंत्री बनें, मुझे खुशी है कि वो वक्त आ गया है जब मैं कांग्रेस पार्टी के लिए पूरी ताकत के साथ काम कर सकूं. उन्होंने कहा कि आज देश में हिंसा का माहौल बना हुआ है. मणिपुर जल रहा है. ईसाई धर्म के लोगों के साथ हिंसा हो रही है. अगर इस देश में सेक्युलर पार्टी सत्ता में नहीं आएगी तो देश में ऐसे वायलेंस होते रहेंगे.