Punjab: पंजाब के अमृतसर और पठानकोट में आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के धमकी भरे वीडियो और दिवाली के त्योहार को लेकर पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है. रेलवे स्टेशन, बस स्टैन्ड व धार्मिक स्थानों के आस- पास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. वहीं शहर में कानून व्यवस्था एवं जन सुरक्षा प्रभावी ढंग से बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. जगह जगह वाहनों की चेकिंग की जा रही है.
पुलिस द्वारा भीड़-भाड़ वाले इलाकों में लावारिस वस्तुओं को न छूने की अपील की जा रही है. पंजाब पुलिस के अलावा आरएएफ बल को भी तैनात किया गया है. वहीं डीसीपी परमिंदर सिंह भंडाल ने बताया कि रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और बस अड्डों पर लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है. सभी थाना अधिकारियों को इलाका न छोड़ने के लिए निर्देश दिया गया है.
पठानकोट में दोगुनी पुलिस बल तैनात
पठानकोट में त्योहारों को लेकर पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है. शहर में दोगुनी पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं बीएसएफ के जवान सभी बॉर्डर एरिया में अलर्ट पर हैं. पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को विफल करने के लिए चप्पे-चप्पे पर फोर्स की तैनाती की गई है.
पुलिस फोर्स द्वारा जिले के एंट्री और एग्जिट पॉइंट पर भी वाहनों की जांच की जा रही है. एसएसपी हरकमल प्रीत सिंह खख ने बताया कि लोगों की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस रेलवे स्टेशनों पर जीआरपी-आरपीएफ के साथ-साथ ट्रेनों व प्लेटफॉर्म पर आने वाले प्रत्येक यात्री पर पैनी निगाह रखे हैं. संदिग्ध लोगों की मोबाइल एप से पहचान की जा रही है.