Ambala: पंजाब में 19 किसान संगठनों का तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन चल रहा था. ये आंदोलन सरकार से कई मांगों को लेकर किया जा रहा था. वहीं इस रेल रोको आंदोलन का प्रभाव हरियाणा में भी बीते दिन दिखने को मिला.मिली जानकारी के अनुसार अंबाला में भारतीय किसान यूनियन शहीद भगत सिंह के आह्वान पर किसान नेशनल हाईवे-152 D पुल के नीचे रेलवे ट्रैक पर बैठकर किसानों ने चार घंटे तक शंभू टोल प्लाजा के पास गांव घेल के पास ट्रैक जाम किया. जबकि किसानों ने दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन करते नजर आए.
आपको बता दें कि इससे पूर्व पंजाब के किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने सरकार को चेतावनी दी थी कि, शाम 4 बजे हमारा आंदोलन खत्म हो जाएगा. परन्तु इस दरमियान हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर की अगुवाई वाली सरकार ने किसी प्रकार की हस्तक्षेप की तो फिर आंदोलन की अवधि बढ़ा दी जाएगी.
वहीं किसानों के रेल प्रदर्शन के कारण पंजाब से हरियाणा तक 200 से अधिक ट्रेने प्रभावित हुई, जो कि पूरे उत्तर भारत को रेलवे ट्रेक से कनेक्ट करती है. हालांकि रेलवे ने बीते शनिवार को 136 ट्रेनों को रद्द भी कर दिया था. इसके साथ ही 25 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट व 26 ट्रेनों को ओरिजनेटेड के साथ 16 ट्रेनों के रूट डायवर्ट कर दिए गए थे.
किसानी दशहरा को लेकर किसान नेता सुरेश कौथ, हरविंदर सिंह गिल, दिलबाग सिंह हरिगढ़ ने बताया कि, 23-24 अक्टूबर को किसानी दशहरा मना कर सरकार की कॉर्पोरेट पक्ष की नीतियों का विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.