Amritsar: अमृतसर में प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन, गोल्डन टेंपल में विशेष आयोजन

Amritsar: पंजाब की गुरु नगरी कहे जाने वाले अमृतसर के संस्थापक श्री गुरु रामदास जी का आज प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है. इसको देखते हुए आज गोल्डन टेंपल से नगर कीर्तन की शुरूआत की गई है. ये नगर कीर्तन श्री अकाल तख्त से अरदास के उपरांत रवाना किया गया है. 5 प्यारों की अध्यक्षता […]

Date Updated
फॉलो करें:

Amritsar: पंजाब की गुरु नगरी कहे जाने वाले अमृतसर के संस्थापक श्री गुरु रामदास जी का आज प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है. इसको देखते हुए आज गोल्डन टेंपल से नगर कीर्तन की शुरूआत की गई है. ये नगर कीर्तन श्री अकाल तख्त से अरदास के उपरांत रवाना किया गया है. 5 प्यारों की अध्यक्षता में नगर कीर्तन स्वर्ण मंदिर से बाहर निकला. वहीं संगत ने फूलों संग नगर कीर्तन का स्वागत शुरू किया है.

कई जगहों पर लंगर की व्यवस्था

बता दें कि, नगर कीर्तन श्री अकाल तख्त साहिब से रवाना किया जा चुका है. वहीं ये नगर कीर्तन की अगवाई पांच प्यारे कर रहे हैं. जबकि नगर कीर्तन को भव्य रूप देने के लिए गतका पार्टियां, बैंड पार्टियां एवं स्कूली स्टूडेंट्स विशेष रूप से इसका हिस्सा बन रहे हैं. जिससे कि कीर्तन को और मनमोहक रूप दिया जाएगा. इसके साथ ही गतका पार्टियों के करतब देखने योग्य होंगे. वहीं कई स्थानों पर संगत के लिए लंगर की व्यवस्था हैं. क्योंकि नगर कीर्तन में आने वाले संगत को किसी तरह की दिक्कत न हो. इतना ही नहीं पुलिस ने भी लोगों को अमृतसर के सारे गेटों के बाहर रिंग रोड को दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक कम उपयोग करने को कहा है.

नगर कीर्तन कहां कहां जाएगा

मिली जानकारी के मुताबिक ये नगर कीर्तन श्री अकाल तख्त साहिब से निकल कर जलियांवाला बाग पहुंचेगा. जिसके उपरांत ये कीर्तन सुल्तानविंड गेट, चाटीविंड चौक, भगतां वाला चौक, गेट हकीमां,खजाना गेट, बेरी गेट, लाहौरी गेट, लोहगढ़ गेट, हाथी गेट, हॉल गेट, चौक राम बाग, महा सिंह गेट, शेरां वाला गेट, घी मंडी चौक से होते हुए स्वर्ण मंदिर में जाकर समाप्त होगा.